शेयर बाजार गुरुवार को भारी उतार चढ़ाव के बीच करीब करीब फ्लैट ही बंद हुआ। बैंक, रियालिटी, ऑटो और आईटी जैसे चुनींदा सेक्टरों में खरीदारी देखी गई लेकिन कैपिटल गुड्स और पावर सेक्टर कमजोर रहे।
हालांकि सुबह सेंसेक्स 42 अंक गिरकर 15,032 अंकों पर खुला था लेकिन थोड़ी ही देर में यह पलट गया और भारी उतार चढ़ाव के बीच दिन के निचले स्तरों से करीब 287 अंक चढ़कर 15,280 अंकों पर कारोबार करने लगा। यह लगातार दूसरा दिन रहा जब बाजार दिन में तो चढा लेकिन शाम तक काफी कुछ मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गया।
कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स केवल 44 अंक की बढ़त लेकर 15,117 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 6 अंक की मामूली बढ़त के साथ 4524 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2785 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1412 चढ़े, 1280 गिरे और 93 में कोई कारोबार नहीं हुआ।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो स्टर्लाइट 4.4 फीसदी चढ़कर 614 रुपए पर बंद हुआ जबकि टाटा मोटर्स 4 फीसदी की मजबूती लेकर 444 पर रहा। इसके अलावा एचडीएफसी 3.4 फीसदी चढ़कर 2477 पर और एचडीएफसी बैंक 3 फीसदी चढ़कर 1254 रुपए पर बंद हुआ।
ग्रासिम, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और मारुति ढाई-ढाई फीसदी चढ़े। सत्यम,डीएलएफ, एनटीपीसी, इंफोसिस, रिलायंस इंफ्रा. और जयप्रकाश एसोसिएट्स 1-2.3 फीसदी मजबूत हुए। गिरने वालों में बीएचईएल, भारती एयरटेल, रिलायंस कम्यु., रैनबैक्सी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, विप्रो, टाटा पावर और रिलायंस 1-3 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।
सेक्टरों में आईटी सेक्टर 0.80 फीसदी, रियालिटी, 0.69 फीसदी, बैंकेक्स 0.66 फीसदी, एफएमसीजी 0.53 फीसदी, हेल्थकेयर 0.28 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.21 फीसदी चढ़कर बंद हुए जबकि कैपिटल गुड्स 0.70 फीसदी और तेल स्टॉक 0.34 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा टर्नओवर रिलायंस कैपिटल में 342.50 करोड़ रुपए का रहा, इसके बाद रिलायंस नैचुरल (296 करोड़), रिलायंस इंड (235.80 करोड़), एसईएल मैन्यु. (228 करोड़) और ओएनजीसी में137.80 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ऊपर रिलायंस नैचुरल रहा और इसमें 2.92 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।