facebookmetapixel
Kotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफा

भारी उतार चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार

Last Updated- December 07, 2022 | 3:43 PM IST

शेयर बाजार गुरुवार को भारी उतार चढ़ाव के बीच करीब करीब फ्लैट ही बंद हुआ। बैंक, रियालिटी, ऑटो और आईटी जैसे चुनींदा सेक्टरों में खरीदारी देखी गई लेकिन कैपिटल गुड्स और पावर सेक्टर कमजोर रहे।


हालांकि सुबह सेंसेक्स 42 अंक गिरकर 15,032 अंकों पर खुला था लेकिन थोड़ी ही देर में यह पलट गया और भारी उतार चढ़ाव के बीच दिन के निचले स्तरों से करीब 287 अंक चढ़कर 15,280 अंकों पर कारोबार करने लगा। यह लगातार दूसरा दिन रहा जब बाजार दिन में तो चढा लेकिन शाम तक काफी कुछ मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गया।

कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स केवल 44 अंक की बढ़त लेकर 15,117 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 6 अंक की मामूली बढ़त के साथ 4524 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2785 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1412 चढ़े, 1280 गिरे और 93 में कोई कारोबार नहीं हुआ।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो स्टर्लाइट 4.4 फीसदी चढ़कर 614 रुपए पर बंद हुआ जबकि टाटा मोटर्स 4 फीसदी की मजबूती लेकर 444 पर रहा। इसके अलावा एचडीएफसी 3.4 फीसदी चढ़कर 2477 पर और एचडीएफसी बैंक 3 फीसदी चढ़कर 1254 रुपए पर बंद हुआ।

ग्रासिम, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और मारुति ढाई-ढाई फीसदी चढ़े। सत्यम,डीएलएफ, एनटीपीसी, इंफोसिस, रिलायंस इंफ्रा. और जयप्रकाश एसोसिएट्स 1-2.3 फीसदी मजबूत हुए। गिरने वालों में बीएचईएल, भारती एयरटेल, रिलायंस कम्यु., रैनबैक्सी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, विप्रो, टाटा पावर और रिलायंस 1-3 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।

सेक्टरों में आईटी सेक्टर 0.80 फीसदी, रियालिटी, 0.69 फीसदी, बैंकेक्स 0.66 फीसदी, एफएमसीजी 0.53 फीसदी, हेल्थकेयर 0.28 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.21 फीसदी चढ़कर बंद हुए जबकि कैपिटल गुड्स 0.70 फीसदी और तेल स्टॉक 0.34 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा टर्नओवर रिलायंस कैपिटल में 342.50 करोड़ रुपए का रहा, इसके बाद रिलायंस नैचुरल (296 करोड़), रिलायंस इंड (235.80 करोड़), एसईएल मैन्यु. (228 करोड़) और ओएनजीसी में137.80 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ऊपर रिलायंस नैचुरल रहा और इसमें 2.92 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - August 7, 2008 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट