अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने, राजनीतिक गलियारों में मचे घमासान के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को दिनभर उठा-पटक का दौर जारी रहा।
बुधवार को ऊंची छलांग लगाकर बंद होने वाला सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही गुरुवार को हांफते नजर आए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 700-350 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच झूलता नजर आया और कारोबार समाप्ति पर यह 570.51 अंक लुढक़ कर 13,094.11 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच 167.60 नीचे 3925.75 के स्तर पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर रहा। ताइवान और चीन के बाजारों में थोड़ी बढ़त देखी गई, लेकिन अन्य सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का कोई भी सूचकांक बढ़त पर नहीं रहा। रियल्टी सूचकांक, जिसमें बुधवार को 12 फीसदी की तेजी देखी गई थी, उसमें 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। धातु सूचकांक में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई। आईटी, एफएमसीजी, ऊर्जा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स में ओएनजीसी और एसबीआई के शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई, लेकिन अन्य सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में देखी गई। वैसे, टाटा स्टील के शेयरों में 11 फीसदी, डीएलएफ 9 फीसदी और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर 8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स : 570.51 अंक लुढ़का
13,094.11 के स्तर पर बंद
निफ्टी : 167.60 अंक लुढ़का
3925.75 के स्तर पर बंद