facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

बाजार ने फिर की बेवफाई

Last Updated- December 07, 2022 | 9:04 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने, राजनीतिक गलियारों में मचे घमासान के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को दिनभर उठा-पटक का दौर जारी रहा।


बुधवार को ऊंची छलांग लगाकर बंद होने वाला सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही गुरुवार को हांफते नजर आए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 700-350 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच झूलता नजर आया और कारोबार समाप्ति पर यह 570.51 अंक लुढक़ कर 13,094.11 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच 167.60 नीचे 3925.75 के स्तर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर रहा। ताइवान और चीन के बाजारों में थोड़ी बढ़त देखी गई, लेकिन अन्य सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का कोई भी सूचकांक बढ़त पर नहीं रहा। रियल्टी सूचकांक, जिसमें बुधवार को 12 फीसदी की तेजी देखी गई थी, उसमें 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। धातु सूचकांक में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई। आईटी, एफएमसीजी, ऊर्जा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स में ओएनजीसी और एसबीआई के शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई, लेकिन अन्य सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में देखी गई। वैसे, टाटा स्टील के शेयरों में 11 फीसदी, डीएलएफ 9 फीसदी और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर 8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स : 570.51 अंक लुढ़का
13,094.11 के स्तर पर बंद

निफ्टी : 167.60 अंक लुढ़का
3925.75 के स्तर पर बंद

First Published - July 3, 2008 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट