facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 29 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

खरीदारों का उत्साह शाम तक ठंडा पड़ा, मामूली तेजी रही

Last Updated- December 07, 2022 | 9:44 AM IST

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार सोमवार को खरीदारों का समर्थन पाकर तेजी लेकर बंद हुआ। ज्यादातर सेक्टरों में खरीदारी देखी गई।


सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था और दोपहर बाद तक यह उत्साह बना रहा लेकिन कारोबार खत्म होने का समय नजदीक आने के साथ ही की सेक्टरों में जमकर बिकवाली होने लगी जिससे सुबह की भारी तेजी बहुत हद तक साफ हो गई। बाद के कारोबार में सबसे ज्यादा बिकवाली तेल सेक्टर में हुई और रिलायंस और केयर्न जैसे शेयरों को इसका खमियाजा उठाना पड़ा।

रिलायंस करीब पांच फीसदी टूट कर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 108 अंकों के गैपअप के साथ 13,562 अंकों पर खुला था और खरीद बढ़ने से यह चढ़कर 13,793 अंकों पर आ गया। लेकिन शाम को बिकवालों का दबाव बनने से सेंसेक्स आखिर केवल 72 अंकों की बढ़त लेकर 13,526 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 14 अंक की बढ़त लेकर 4030 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 4.5-4.5 फीसदी चढ़कर क्रमश: 160 और 496 रुपए पर बंद हुए। जबकि मारुति और सत्यम 4.3-4.3 फीसदी की तेजी लेकर 574 और 482 रुपए पर रहे। इसके अलावा आईटीसी, स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर और एसीसी 4-4 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 178, 1172, 209 और 496 रुपए पर बंद हुए। इन्फोसिस और विप्रो भी ढाई-ढाई फीसदी चढ़कर बंद हुए।

ग्रासिम, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और ओएनजीसी भी मजबूती लेकर बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशन्स 4 फीसदी लुढ़ककर 420 पर रहा जबकि रिलायंस 3.4 फीसदी फिसलकर 2028 पर और बीएचईएल और टाटा मोटर्स 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 1466 और 393 रुपए पर बंद हुए। अंबुजा सीमेंट्स भी कमजोर पड़ा।

टर्नओवर की बात करें तो सबसे ज्यादा 2209 करोड़ का टर्नओवर स्पाइस टेलिकॉम का रहा। इसके बाद रिलायंस कैपिटल 346.50 करोड़, रिलायंस 275.35 करोड़, रिलायंस पेट्रो. 196.40 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 182.80 करोड क़ा कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो यहां भी स्पाइस टेलिकॉम सबसे आगे रहा। इसमें 28.60 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - July 8, 2008 | 2:04 AM IST

संबंधित पोस्ट