सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार सोमवार को खरीदारों का समर्थन पाकर तेजी लेकर बंद हुआ। ज्यादातर सेक्टरों में खरीदारी देखी गई।
सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था और दोपहर बाद तक यह उत्साह बना रहा लेकिन कारोबार खत्म होने का समय नजदीक आने के साथ ही की सेक्टरों में जमकर बिकवाली होने लगी जिससे सुबह की भारी तेजी बहुत हद तक साफ हो गई। बाद के कारोबार में सबसे ज्यादा बिकवाली तेल सेक्टर में हुई और रिलायंस और केयर्न जैसे शेयरों को इसका खमियाजा उठाना पड़ा।
रिलायंस करीब पांच फीसदी टूट कर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 108 अंकों के गैपअप के साथ 13,562 अंकों पर खुला था और खरीद बढ़ने से यह चढ़कर 13,793 अंकों पर आ गया। लेकिन शाम को बिकवालों का दबाव बनने से सेंसेक्स आखिर केवल 72 अंकों की बढ़त लेकर 13,526 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 14 अंक की बढ़त लेकर 4030 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 4.5-4.5 फीसदी चढ़कर क्रमश: 160 और 496 रुपए पर बंद हुए। जबकि मारुति और सत्यम 4.3-4.3 फीसदी की तेजी लेकर 574 और 482 रुपए पर रहे। इसके अलावा आईटीसी, स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर और एसीसी 4-4 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 178, 1172, 209 और 496 रुपए पर बंद हुए। इन्फोसिस और विप्रो भी ढाई-ढाई फीसदी चढ़कर बंद हुए।
ग्रासिम, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और ओएनजीसी भी मजबूती लेकर बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशन्स 4 फीसदी लुढ़ककर 420 पर रहा जबकि रिलायंस 3.4 फीसदी फिसलकर 2028 पर और बीएचईएल और टाटा मोटर्स 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 1466 और 393 रुपए पर बंद हुए। अंबुजा सीमेंट्स भी कमजोर पड़ा।
टर्नओवर की बात करें तो सबसे ज्यादा 2209 करोड़ का टर्नओवर स्पाइस टेलिकॉम का रहा। इसके बाद रिलायंस कैपिटल 346.50 करोड़, रिलायंस 275.35 करोड़, रिलायंस पेट्रो. 196.40 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 182.80 करोड क़ा कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो यहां भी स्पाइस टेलिकॉम सबसे आगे रहा। इसमें 28.60 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।