स्पेशलिटी केमिकल्स की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी डॉर्फ-केटल केमिकल्स इंडिया लिमिटेड अब अपने ₹5,000 करोड़ के आईपीओ के साथ बाजार में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास इसके लिए जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर मेनन फैमिली होल्डिंग्स ट्रस्ट ₹3,500 करोड़ की अपनी हिस्सेदारी बेचेगा।
कंपनी इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य खर्चों के लिए करेगी। करीब ₹82.90 करोड़ का उपयोग डॉर्फ-केटल के कर्ज चुकाने में किया जाएगा, जबकि ₹33.30 करोड़ इसकी सब्सिडियरी डॉर्फ केटल केमिकल्स FZE की उधारी को चुकाने में लगाए जाएंगे।
1992 में स्थापित डॉर्फ-केटल एक रिसर्च-ड्रिवन कंपनी है, जो तेल और गैस, रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल जैसे क्षेत्रों के लिए स्पेशलिटी केमिकल्स बनाती है। कंपनी के ग्राहक सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसकी सेवाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंच चुकी हैं। अक्टूबर 2024 तक, डॉर्फ-केटल के 1,322 ग्राहक थे, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, पेट्रोनास, इंडियन ऑयल, पीपीजी इंडस्ट्रीज, क्लेरिएंट और वेदांता जैसे दिग्गज शामिल हैं।
कंपनी का ग्लोबल नेटवर्क भी काफी मजबूत है। इसके 16 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स चार देशों में फैले हुए हैं। भारत में आठ, ब्राजील में दो, अमेरिका में तीन और कनाडा में तीन प्लांट्स ऑपरेशनल हैं। इसके अलावा, डॉर्फ-केटल के पास कुल 542 पेटेंट्स हैं, जो इसे इनोवेशन के मामले में खास बनाते हैं।
डॉर्फ-केटल ने हाल के वर्षों में कई अहम अधिग्रहण किए हैं, जिनसे इसकी पहुंच और कारोबार दोनों बढ़े हैं। जून 2024 में इसने टेक्सास की इंपैक्ट फ्लूइड सॉल्यूशंस को खरीदा, जबकि 2023 में फ्लूइड एनर्जी ग्रुप और क्लेरिएंट का नॉर्थ अमेरिकन लैंड ऑयल बिजनेस इसके खाते में जुड़ा। 2022 में इसने ख्याति केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी शानदार रहा है। वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच इसका मुनाफा 50% की दर से बढ़ा और ₹60.20 करोड़ तक पहुंच गया। इसी अवधि में, कंपनी की आय 45% की रफ्तार से बढ़कर ₹548 करोड़ हो गई।
इस आईपीओ के लिए कई बड़े नाम जैसे JM फाइनेंशियल, सिटीग्रुप, HSBC सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
डॉर्फ-केटल का आईपीओ बाजार में कितना हिट होगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इसने निवेशकों के बीच पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है।
Budget: रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर दुनिया की शीर्ष कंसल्टेंसी Deloitte ने क्या दी सलाह
Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज