facebookmetapixel
Expanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौका

Budget: रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर दुनिया की शीर्ष कंसल्टेंसी Deloitte ने क्या दी सलाह

संसद में 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश होगा। इस पर दुनिया की ख्याति प्राप्त consultancy Deloitte ने सरकार का ध्यान एक अहम मुद्दे पर खींचा है।

Last Updated- January 19, 2025 | 9:37 PM IST
Deloitte
प्रतीकात्मक तस्वीर

आम बजट 2025-26 (Union Budget 2025-26) में शोध एवं विकास (R&D) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना की घोषणा की जानी चाहिए। इससे विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने और भारत को नवोन्मेषण का वैश्विक केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। डेलायट इंडिया पार्टनर (प्रत्यक्ष कर) (Deloitte India Partner (Direct Tax)) रोहिंटन सिधवा ने यह बात कही है।

डेलायट इंडिया पार्टनर (प्रत्यक्ष कर) रोहिंटन सिधवा ने कहा कि सरकार ऐसी नीति पर काम कर रही है जिसमें कर रियायतें कम हों और उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) या अन्य योजनाएं हों जिनसे निवेश और रोजगार को बढ़ावा मिल सके। अगर बजट में ऐसी नीति की घोषणा की जा सकती है जो विशेष रूप से वैश्विक कंपनियों को भारत आने के लिए पुरस्कृत करती है, तो इससे देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत एक सेवा आधारित अर्थव्यवस्था है और अगर इसे आगे बढ़ाया जाता है, तो यह विदेशी मुद्रा अर्जित करने का एक प्रमुख स्रोत हो सकता है।

भारत को ‘दुनिया की R&D Lab’ बनाने की जरुरत

सिधवा ने कहा, ‘‘हमें भारत को दुनिया की अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला के रूप में आगे बढ़ाने की जरूरत है और अगर ऐसी कोई नीति हो सकती है जो इसे प्रोत्साहित करे, जैसे अनुसंधान एवं विकास के लिए पीएलआई जिसमें विदेशी कंपनियां शामिल हों, तो यह पासा पलटने वाला साबित हो सकता है। एक क्षेत्र जिसपर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है, वह है नवोन्मेषण को कैसे प्रोत्साहित किया जाए और शोध एवं विकास खर्च को कैसे पुरस्कृत किया जाए। यह तभी होगा जब देश वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्रों को भारत में आकर्षित करने में सक्षम होगा। ‘‘अगर हम अपना खुद का आरएंडडी विकसित कर सकते हैं, तो हमें प्रौद्योगिकी के लिए विकसित दुनिया पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। नवाचार और आरएंडडी को लेकर कुछ करने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि सरकार शोध एवं विकास के लिए पीएलआई योजना शुरू करने पर विचार करेगी।’’

2024-25 के अंतरिम बजट में क्या हुई थी घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2024 को 2024-25 के अंतरिम बजट में 1 लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण पूल के साथ वाणिज्यिक स्तर पर निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक तंत्र स्थापित करने की घोषणा की। सरकार इस बात पर काम कर रही है कि फंड की संरचना कैसे की जाए और इसे कैसे संचालित किया जाए और इसके लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ उद्योग के लोगों से भी चर्चा की गई है। आरएंडडी (Research & Development) के लिए कर छूट (tax exemption)देने के बावजूद निजी क्षेत्र द्वारा आरएंडडी निवेश में तेजी नहीं आई है और इसलिए सरकार ने आरएंडडी में भागीदार बनने और निजी क्षेत्र को जोखिम उठाने के लिए प्रेरित करने का फैसला किया है।

क्यों महत्वपूर्ण है Deloitte की ये बजट सलाह

डेलॉइट audit and assurance, परामर्श, वित्तीय सलाह, जोखिम सलाह (risk advisory), कर और संबंधित सेवाओं का एक अग्रणी वैश्विक प्रदाता है। 175 से
अधिक वर्षों से वैश्विक मार्केट में कार्यरत, डेलॉइट 150 देशों में लगभग 415,000 एक्सपर्ट के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहा है। फॉर्च्यून ग्लोबल 500® कंपनियों में से हर पांच कंपनियों में से चार डेलॉइट की सेवाएं लेती हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

 

बड़ी खबर! ITC की ‘अगली रणनीति’ क्या होगी, जानें सीधे ITC Chief चीफ संजीव पुरी से

 

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

 

First Published - January 19, 2025 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट