बाजार

तकनीकी संकेत हुए मजबूत, इन दो शेयरों पर खरीदारी की सलाह, ₹2130 तक के टारगेट्स

तकनीकी चार्ट्स में दिखी मजबूती, विशेषज्ञ ने बताया इंडस टावर्स और पॉलिसीबाजार में तेजी का मौका

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 08, 2025 | 8:22 AM IST

शेयर बाजार में रोज कभी तेजी आती है और कभी गिरावट देखने को मिलती है। इसी माहौल में निवेशकों के बीच यह जानने की उत्सुकता रहती है कि कौन से शेयर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एंजेल वन के सीनियर तकनीकी विश्लेषक ओशो कृष्णन ने आज के लिए दो शेयर Indus Towers और Policybazaar पर अपनी राय साझा की है। आइए देखते हैं कि उनके अनुसार इन दोनों शेयरों में क्या मजबूती दिखाई दे रही है।

Indus Towers: मजबूत खरीदारी और ट्रेंड का समर्थन

रेटिंग:’Buy’, CMP: ₹410 | Stop-loss: ₹390 | Target: ₹445-450

ओशो कृष्णन का कहना है कि इंडस टावर्स का शेयर अपनी सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो इसकी अच्छी मजबूती दिखाता है। हाल ही के ट्रेडिंग सत्र में इस शेयर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली और शेयर एक स्लोपिंग चैनल से ऊपर निकल गया। यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में इसमें तेजी जारी रह सकती है।

इसके साथ ही 14 दिन के RSI में भी मजबूत संकेत मिले हैं, जो तेजी को और मजबूत बनाते हैं। उनके अनुसार इंडस टावर्स को करीब 410 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है, जबकि स्टॉप लॉस 390 रुपये और टारगेट 445 से 450 रुपये रखा गया है।

Policybazaar: ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट से मजबूत संकेत

रेटिंग:’Buy’, CMP: ₹1,880 | Stop-loss: ₹1,760 | Target: ₹2,100-2,130

ओशो कृष्णन बताते हैं कि पॉलिसीबाजार का शेयर भी तकनीकी रूप से मजबूत स्थिति में है। यह अपनी महत्वपूर्ण EMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है और हाल ही में सपोर्टिंग ट्रेंडलाइन से रिबाउंड करने के बाद स्लोपिंग ट्रेंडलाइन पर ब्रेकआउट दिया है।

MACD में भी अच्छा संकेत मिला है, जो बताता है कि आने वाले समय में शेयर और ऊपर जा सकता है। उनके विश्लेषण के अनुसार, पॉलिसीबाजार को लगभग ₹1,880 के आसपास खरीदा जा सकता है, स्टॉप-लॉस ₹1,760 और टारगेट ₹2,100–₹2,130 तय किया गया है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख एंजेल वन के सीनियर तकनीकी विश्लेषक ओशो कृष्णन की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

First Published : December 8, 2025 | 8:22 AM IST