facebookmetapixel
Meesho IPO Allotment Status: ₹5,400 करोड़ के इश्यू का अलॉटमेंट आज, लिस्टिंग से पहले GMP में जबरदस्त तेजीIndia’s rent law 2025: किरायेदार Vs मकान मालिक: नए रूल्स में किसका फायदा?PV बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड! नवंबर में बिक्री बढ़ी 3.94 लाख यूनिट्स तक, FADA ने जारी किया आंकड़ाWakefit Innovations IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला IPO, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डीटेलIndiGo Crisis: सातवें दिन भी संकट जारी; दिल्ली, बेंगलूरु से 250 से ज्यादा फ्लाइट कैंसलGold-Silver Price Today: सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट; जानें आज के ताजा भावCorona Remedies IPO: आज खुलेगा 655 करोड़ का आईपीओ; सब्सक्राइब करें या स्किप करें? जानें एक्सपर्ट की रायएचडी ह्युंडै तूतीकोरिन में 2 अरब डॉलर के निवेश से बनाएगी शिपयार्डSnapdeal की पैरेंट कंपनी का बड़ा कदम! AceVector जल्द ला रही है IPO, बड़े निवेशक बेचेंगे हिस्सेदारीवोडाफोन आइडिया ने दूरसंचार विभाग को एजीआर देनदारी में छूट के लिए आवेदन किया

तकनीकी संकेत हुए मजबूत, इन दो शेयरों पर खरीदारी की सलाह, ₹2130 तक के टारगेट्स

तकनीकी चार्ट्स में दिखी मजबूती, विशेषज्ञ ने बताया इंडस टावर्स और पॉलिसीबाजार में तेजी का मौका

Last Updated- December 08, 2025 | 8:22 AM IST
Stock market today

शेयर बाजार में रोज कभी तेजी आती है और कभी गिरावट देखने को मिलती है। इसी माहौल में निवेशकों के बीच यह जानने की उत्सुकता रहती है कि कौन से शेयर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एंजेल वन के सीनियर तकनीकी विश्लेषक ओशो कृष्णन ने आज के लिए दो शेयर Indus Towers और Policybazaar पर अपनी राय साझा की है। आइए देखते हैं कि उनके अनुसार इन दोनों शेयरों में क्या मजबूती दिखाई दे रही है।

Indus Towers: मजबूत खरीदारी और ट्रेंड का समर्थन

रेटिंग:’Buy’, CMP: ₹410 | Stop-loss: ₹390 | Target: ₹445-450

ओशो कृष्णन का कहना है कि इंडस टावर्स का शेयर अपनी सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो इसकी अच्छी मजबूती दिखाता है। हाल ही के ट्रेडिंग सत्र में इस शेयर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली और शेयर एक स्लोपिंग चैनल से ऊपर निकल गया। यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में इसमें तेजी जारी रह सकती है।

इसके साथ ही 14 दिन के RSI में भी मजबूत संकेत मिले हैं, जो तेजी को और मजबूत बनाते हैं। उनके अनुसार इंडस टावर्स को करीब 410 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है, जबकि स्टॉप लॉस 390 रुपये और टारगेट 445 से 450 रुपये रखा गया है।

Policybazaar: ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट से मजबूत संकेत

रेटिंग:’Buy’, CMP: ₹1,880 | Stop-loss: ₹1,760 | Target: ₹2,100-2,130

ओशो कृष्णन बताते हैं कि पॉलिसीबाजार का शेयर भी तकनीकी रूप से मजबूत स्थिति में है। यह अपनी महत्वपूर्ण EMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है और हाल ही में सपोर्टिंग ट्रेंडलाइन से रिबाउंड करने के बाद स्लोपिंग ट्रेंडलाइन पर ब्रेकआउट दिया है।

MACD में भी अच्छा संकेत मिला है, जो बताता है कि आने वाले समय में शेयर और ऊपर जा सकता है। उनके विश्लेषण के अनुसार, पॉलिसीबाजार को लगभग ₹1,880 के आसपास खरीदा जा सकता है, स्टॉप-लॉस ₹1,760 और टारगेट ₹2,100–₹2,130 तय किया गया है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख एंजेल वन के सीनियर तकनीकी विश्लेषक ओशो कृष्णन की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

First Published - December 8, 2025 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट