जैसी की संभावना व्यक्त की जा रही थी, निफ्टी ने 4100 के ऊपर वायदा बाजार में ताजा शार्ट पोजीशन बनने पर दबाव महसूस करना शुरू किया और रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स, बीएचईएल और एल ऐंड टी में ऊंचे स्तरों पर शार्ट पोजीशन बनीं।
निफ्टी जुलाई वायदा सारा दिन 4032 के स्तर के औसत पर कारोबार करता रहा और शाम को इंट्रा डे पोजीशन (ज्यादातर लांग पोजीशन) निपटाए जाने से 3978 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में स्पॉट की तुलना में डिस्काउंट भी कारोबार खत्म होने से घंटा भर पहले बढ़कर 60 अंक पर पहुंच गया।
डिस्काउंट बढ़ने और ओपन इंटरेस्ट में इजाफे से इस बात के संकेत मिलते हैं कि शार्ट पोजीशन बन रही हैं क्योंकि इंट्रा डे डाटा के मुताबिक निफ्टी जुलाई वायदा का 25 फीसदी कारोबार आखिरी के एक घंटे में हुआ जब निफ्टी 4100 से फिसलकर 4010 के स्तर पर आया है। इसके अलावा कारोबार के आखिर में ओपन इंटरेस्ट भी दस फीसदी यानी करीब 36.8 लाख शेयरों से बढ़ गया लेकिन कुछ पोजीशन निपटाए जाने से कुल 322,750 शेयरों का ओपन इंटरेस्ट कैरी फार्वर्ड किया गया। इससे साफ है कि लांग पोजीशन निपटाई गई हैं।
टेक्निकली निफ्टी का सपोर्ट 3750-3850 के स्तर पर है और पिछले कुछ दिनों के ट्रेडिंग पैटर्न बता रहे हैं कि निकट भविष्य में यह स्तर टेस्ट किया जा सकता है जो बॉटम की पुष्टि करेगा। पुट का ओपन इंटरेस्ट 3700, 3800 और 3900 के स्ट्राइक प्राइस पर कुल पुट के ओपन इंटरेस्ट का अस्सी फीसदी है, जिससे साफ है कि निफ्टी को 3700-3900 के बीच तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। यह भी देखा जा रहा है कि पोजीशनल कारोबारी 4000 और 4200 के स्तर पर कवरिंग कर रहे हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि कारोबारियों को बॉटम के बाद बाउंसबैक आने की उम्मीद है।