facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks To Watch Today: Paytm, Adani Wilmar, ONGC सहित इन कंपनियों के स्टॉक पर रहेगी नजर

Stocks To Watch Today: मंगलवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुलेंगे। सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी 21,400 के स्तर से ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।

Last Updated- December 26, 2023 | 9:29 AM IST
FII in India
Representative Image

Stocks To Watch Today, December 26: लंबी छुट्टियों के बाद बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में व्यापार फिर से शुरू होने की संभावना है, क्योंकि वैश्विक संकेत सुस्त बने हुए हैं। उम्मीद है कि आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुलेंगे। सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी 21,400 के स्तर से ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।

इस बीच, आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों का फोकस रहने की संभावना है…

Muthoot Microfin, Suraj Estate Developers:

इन दोनों कंपनियों के स्टॉक आज शेयर बाजार में एंट्री करेंगे। पहले वाले को 11.5 गुना और दूसरे को 15.7 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था।

Paytm:

फिनटेक फर्म साल 2024 में कई अहम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रही है जिसके चलते कंपनी अपनी वर्कफोर्स में कटौती की है। सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी अपने कर्मचारियों की लागत बचाने के लिए अलग-अलग तरीके तलाश रही है और “प्रदर्शन” के आधार पर कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

Kalyan Jewellers:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी – कल्याण ज्वैलर्स प्रोक्योरमेंट एलएलसी – शामिल है।

Anupam Rasayan:

कंपनी ने अगले 9 वर्षों के लिए न्यू एज पॉलिमर इंटरमीडिएट की सप्लाई के लिए अग्रणी जापानी मल्टी नेशनल केमिकल कंपनी में से एक के साथ 507 करोड़ रुपये का आशय पत्र साइन किया है।

Adani Green:

देश की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGL) ने 1,799 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर किए हैं।

ONGC:

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी शाखा ONGC Videsh ने पूंजीगत व्यय, पुनर्वित्त और संचालन के वित्तपोषण के लिए नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है।

Stocks in F&O ban today:

Ashok Leyland, Balrampur Chini, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, National Aluminium औक SAIL आज बैन पीरियड में रहेंगे।

First Published - December 26, 2023 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट