facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Stocks To Watch: आज Bharat Forge, Shoppers Stop, Gokaldas, Lotus Chocolate जैसे स्टॉक्स रहेंगे फोकस में

SBI बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 8.25 प्रतिशत की कूपन दर पर अपने तीसरे एटी -1 बांड जारी करके 3,717 करोड़ रुपये जुटाए

Last Updated- March 09, 2023 | 8:56 AM IST
Stocks to watch today

ग्लोबल मार्केट से साफ संकेत नहीं नजर आ रहे है। एशिया की MIXED शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में फ्लैट कामकाज हो रहा है। US FUTURES पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। JOB OPENINGS के मजबूत आंकड़े के बावजूद कल अमेरिकी बाजारों में ज्यादा एक्शन नहीं दिखा था।क्रूड में नरमी का मूडब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से क्रूड में दूसरे दिन भी दबाव के साथ कामकाज कर रहा है। क्रूड का भाव 1% फिसलकर 82 डॉलर के करीब आया है।

इस बीच आज के टॉप स्टॉक्स पर आइए डालें एक नजर-

SBI:

बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 8.25 प्रतिशत की कूपन दर पर अपने तीसरे एटी -1 बांड जारी करके 3,717 करोड़ रुपये जुटाए।

Bharat Forge:

कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कल्याणी पावरट्रेन के माध्यम से MIDC चाकन, पुणे में अपनी ई-बाइक निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। इस सुविधा की उत्पादन क्षमता 60,000 यूनिट प्रति वर्ष है और इसे 1 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। इकाई टॉर्क मोटर्स के लिए ई-बाइक की असेंबली करेगी, जिसमें 64.29 प्रतिशत कल्याणी पावरट्रेन के पास है।

SeQuent Scientific:

कंपनी ने टिनेटा फार्मा में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौते को समाप्त कर दिया है। नवंबर 2022 में, इसने टिनेटा फार्मा के अधिग्रहण की घोषणा की थी, लेकिन उक्त लेन-देन नहीं हुआ है।

Shoppers Stop:

सिंगापुर स्थित शिसीडो एशिया पैसिफिक पीटीई लिमिटेड ने भारत में अपने ब्रांड का विस्तार करने के लिए शॉपर्स स्टॉप की सहायक कंपनी ग्लोबल एसएस ब्यूटी ब्रांड्स के साथ एक रणनीतिक वितरण साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। साझेदारी के माध्यम से, Shiseido Group अपने वैश्विक मेकअप ब्रांड, NARS कॉस्मेटिक्स (न्यूयॉर्क में मुख्यालय) को भारत के प्रमुख शहरों में 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगा।

Ramkrishna Forgings:

कंपनी ने जेएमटी ऑटो के अधिग्रहण के लिए कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत संकल्प योजना को लागू करने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – आरकेएफएल इंजीनियरिंग उद्योग को शामिल किया है। RKFL इंजीनियरिंग धातु और पाउडर धातु विज्ञान के फोर्जिंग, प्रेसिंग, स्टैम्पिंग और रोल बनाने के व्यवसाय करने रही है।

ISMT:

आर पूर्णलिंगम ने 8 मार्च से प्रभावी कंपनी के एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया।

Gokaldas Exports:

एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लियर वेल्थ कंसल्टेंसी Svcs LLP आज गोकलदास एक्सपोर्ट्स में ब्लॉक डील के जरिए 8.25 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। ब्लॉक डील का आकार लगभग 234 करोड़ रुपये है।

Arunjyoti Bio Ventures:

अरुणज्योति बायो वेंचर्स: कंपनी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दो पेय पदार्थ संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

KEC International:

संयुक्त अरब अमीरात में केईसी ग्लोबल एफजेड एलएलसी की परिसमापन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उक्त इकाई को स्थानीय नियामक प्राधिकरण के रिकॉर्ड से डी-रजिस्टर कर दिया गया है जहां इसे पंजीकृत किया गया था।

Lotus Chocolate Company:

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की ओर से लोटस चॉकलेट के शेयरधारकों को 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए संशोधित ओपन ऑफर शेड्यूल 16 मार्च से शुरू होगा और 31 मार्च को समाप्त होगा।

Aptus Value Housing Finance:

कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह चोला इन्वेस्ट को हिस्सेदारी बिक्री के मामले में रिपोर्ट की गई किसी भी बातचीत/घटनाओं का हिस्सा नहीं है।

First Published - March 9, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट