facebookmetapixel
Jio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलानसावधान! Silver ETFs में 12% तक कम हो सकता है रिटर्न, निवेश से पहले जानें ये सचBank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीसोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी ने भी बिखेरी चमक; खरीदारी से पहले चेक करें आज के भावTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; बेच दें या होल्ड करें शेयर?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला है

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे SpiceJet, IOC, Go Fashion, BoI, Concor जैसे स्टॉक्स

सोमवार को F&O प्रतिबंध अवधि में Indiabulls Housing Finance, Indian Energy Exchange (IEX) ओर India Cements के स्टॉक्स

Last Updated- June 12, 2023 | 9:12 AM IST
Stocks to watch

Stocks To Watch: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते है।

सुबह 7:15 बजे, SGX Nifty 70 अंकों की बढ़त के साथ 18,680 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले मई के रिटेल महंगाई और अप्रैल के IIP डेटा पर टिकी हैं। ये डेटा आज बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की चाल तय कर सकते है।

इस बीच आज ये कुछ स्टॉक्स फोकस में बने रह सकते हैं:

SpiceJet:

SpiceJet के विमान पट्टेदारों में से एक Wilmington Trust ने बकाये का भुगतान न करने पर एयरलाइन के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के पास पहुंची है। इस मामले की पहली सुनवाई आज होनी है।

Go Fashion:

अमेरिकी वेंचर कैपिटल फर्म Sequoia Capital अपनी भारतीय इकाई Go Fashion (India) में 625 करोड़ रुपये की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। बता दें, लेन-देन सोमवार को 1,135 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर ब्लॉक डील में होने की संभावना है।

Tata Motors:

कंपनी वित्त वर्ष 23 के लिए अंतिम लाभांश प्राप्त करने वाले सदस्यों की पात्रता पर फैसला 29 जुलाई को करेगी।

Container Corporation of India (Concor):

राज्य द्वारा संचालित फर्म के विनिवेश में अनिश्चित काल के लिए देरी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्रक्रिया ने अंतर-मंत्रालयी बाधाओं को प्रभावित किया है। घटनाक्रम से वाकिफ दो अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावित 30.8 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री में रेल मंत्रालय की दिलचस्पी नहीं है।

Maharashtra Seamless:

कंपनी ने लगभग 234 करोड़ रुपये के बकाया लॉन्ग-टर्म लोन का समय से पहले भुगतान कर दिया है। कंपनी द्वारा ये भुगतान 09 जून, 2023 को पूरा किया गया था। इसके बाद कंपनी अब पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गई है।

Amara Raja:

अमारा राजा: समूह अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाकर और ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक मोड के माध्यम से पश्चिम एशिया पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में अपनी बाजार उपस्थिति बढ़ाने के लिए सीसा-एसिड बैटरी में विस्तार करने को तैयार है। कंपनी नेअगले पांच सालों में लेड एसिड सेगमेंट में अपनी बिक्री को 150 फीसदी बढ़ाकर 3 बिलियन डॉलर करने का रोडमैप तैयार किया है।

Dalmia Bharat:

कंपनी ने 2031 तक अपनी सीमेंट क्षमता को बढ़ाकर 120 मिलियन टन प्रति वर्ष (mtpa) करने के लिए लगभग 19,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

Bank of India (BoI):

सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता ने चालू वित्त वर्ष में टीयर II बांड के माध्यम से पूंजी में 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 24 में 6,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जिसमें से 4,500 करोड़ रुपये अतिरिक्त टियर- I बॉन्ड/इक्विटी और टियर II बॉन्ड के माध्यम से जुटाए जाएंगे।

Stocks in F&O ban:

आज, सोमवार को F&O प्रतिबंध अवधि में Indiabulls Housing Finance, Indian Energy Exchange (IEX) ओर India Cements के स्टॉक्स हैं।

First Published - June 12, 2023 | 9:04 AM IST

संबंधित पोस्ट