facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

Stocks To Watch Today: SBI से Adani Group तक, 29 नवंबर को इन शेयरों पर करें फोकस, दिख सकता है एक्शन

Stocks To Watch Today: PC Jeweller के बोर्ड ने 16 दिसंबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है।

Last Updated- November 29, 2024 | 8:28 AM IST
Stocks to watch today
Representative image

Stocks to Watch on November 29, 2024: ग्लोबल बाजार से मिल रहे संकेतों के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट हो सकती है।

सुबह 7:08 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 23.75 अंकों की बढ़त के साथ 24,139 पर ट्रेड करता दिखा।

पिछले कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 1,190 अंक यानी 1.48% गिरकर 79,043.74 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी50 भी 360.75 अंक या 1.49% की गिरावट के साथ 23,914.15 पर बंद हुआ।

आज (29 नवंबर) के सेशन में ये शेयर रहेंगे फोकस में:

SBI:

SBI के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक अगले वित्त वर्ष में ₹100 ट्रिलियन का कुल कारोबार छू सकता है। यह तभी संभव होगा जब बैंक मौजूदा 14-16% लोन ग्रोथ और 10% डिपॉजिट ग्रोथ की दर बनाए रखेगा।

PC Jeweller:

कंपनी के बोर्ड ने 16 दिसंबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है। इस प्रक्रिया के तहत ₹10 फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा।

Adani Group stocks:

अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अदाणी ग्रुप पर अपना भरोसा जताते हुए कहा है कि अमेरिकी आरोपों के बावजूद उनके निवेश पर नजरिया अपरिवर्तित है। IHC ने अदाणी ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिकी आरोपों को अपने निवेश के फैसले पर असर डालने वाला नहीं माना है।

इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अदाणी विजिनजम पोर्ट के साथ एक पूरक समझौता साइन किया है। यह समझौता अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के अगले चरण के विकास को सुनिश्चित करेगा। पहला चरण अगले महीने चालू होने की उम्मीद है। इस परियोजना के तहत अतिरिक्त 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे बंदरगाह की क्षमता बढ़कर 30 लाख TEU (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) हो जाएगी।

दूसरी ओर, भारतीय बैंक अडानी ग्रुप में अपने निवेश की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया, और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं। इसके अलावा, ICICI बैंक, केनरा बैंक, IDBI बैंक, और RBL बैंक जैसे निजी बैंक भी अपने निवेश की समीक्षा कर रहे हैं।

Reliance Industries (RIL):

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की अमेरिकी सब्सिडियरी रिलायंस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स ने Wavetech Helium, Inc. (WHI) में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह निवेश रिलायंस के हेलियम सेगमेंट में विस्तार का हिस्सा है। हेलियम का कार्बन फुटप्रिंट कम होता है, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाता है।

Nazara Tech:

Nazara Tech ने ₹855 करोड़ ($101 मिलियन) जुटाए हैं। यह रकम प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए हासिल की गई, जिसमें SBI Innovative Opportunities Fund, Junomoneta Finsol, और Think India Opportunities Master Fund LP सहित अन्य निवेशकों ने हिस्सा लिया। 27 नवंबर को कंपनी के बोर्ड ने 8.95 मिलियन शेयर ₹954.27 प्रति शेयर की कीमत पर अलॉट करने की मंजूरी दी।

Sun Pharmaceuticals:

Sun Pharmaceuticals के मौजूदा और पूर्व निदेशकों समेत CMD दिलीप संघवी पर कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई कुछ संबंधित पार्टी ट्रांजेक्शन के लिए बोर्ड और शेयरहोल्डर्स से मंजूरी न लेने और उनके खुलासे में चूक के कारण की गई।

Dr Reddy’s Laboratories:

Dr Reddy’s Laboratories ने भारत में Toripalimab दवा लॉन्च की है। यह दवा नासोफैरिन्जियल कार्सिनोमा (NPC) के मरीजों के लिए है, जो सिर और गले के कैंसर का एक दुर्लभ प्रकार है।

ONGC:

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) को अपने विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से पेट्रोलियम खनन पट्टा (पेट्रोलियम माइनिंग लीज) की मंजूरी का इंतजार है। यह जानकारी केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी।

Sugar stocks:

देश में चीनी उत्पादन का लगभग 30% हिस्सा बनाने वाली चीनी सहकारी समितियां (2023-24 सीजन के आंकड़ों के अनुसार) अपने कारखानों और खेतों में श्रमिक शोषण के आरोपों को खारिज कर रही हैं। इन समितियों का आरोप है कि यह ग्राहकों को सहकारी समितियों से हटाने की साजिश है।

BSNL:

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 50,708 4G साइट्स इंस्टॉल की हैं और इनमें से 41,957 साइट्स ऑन-एयर हो चुकी हैं। यह जानकारी संचार राज्य मंत्री ने दी।

First Published - November 29, 2024 | 8:28 AM IST

संबंधित पोस्ट