facebookmetapixel
GST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरी

Stocks to Watch: आज Axis Bank, Maruti, ConCor, HFCL, Zomato, BoB, Gold related जैसे स्टॉक्स पर रहेगी सबकी नज़र

Stocks to Watch: मंगलवार को Delta Corp, L&T Finance Holdings और PVR के स्टॉक्स F&O बैन पीरियड में हैं।

Last Updated- January 24, 2023 | 9:04 AM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच बाजारों में मंगलवार का कारोबार तेजी के साथ शुरू होने की संभावना है। अमेरिकी बाजारों में 2 फीसदी तक की तेजी रही। सुबह 07:30 बजे, SGX Nifty February futures 18,331 पर था, जिससे Nifty 50 पर लगभग 100 अंकों की शुरुआती बढ़त का संकेत मिल रहा है।

Maruti Suzuki:

विश्लेषकों के अनुसार, ऑटो प्रमुख को बिक्री में कमी के कारण नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,794.40 करोड़ रुपये से लेकर 1,940 करोड़ रुपये के दायरे में आ सकता है।

Axis Bank:

बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 62 प्रतिशत यानी 5,853.07 करोड़ रुपये की बढ़त हासिल की है। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 32 प्रतिशत बढ़कर 11,459 करोड़ रुपये हो गया।

Tata Communications:

Q3FY22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.3 प्रतिशत घटकर 208.95 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 225.51 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की कुल आय 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1,918.86 करोड़ रुपये हो गई।

Container Corporation (ConCor):

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q3 नेट प्रॉफिट 8 प्रतिशत बढ़कर 307.71 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 284.82 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कुल आय 6 प्रतिशत बढ़कर 2,102.66 करोड़ रुपये हो गई।

HFCL:

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q2 नेट प्रॉफिट 14 प्रतिशत बढ़कर 79.90 करोड़ रुपये हो गया। जोकि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 70.11 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी कुल आय 9.2 प्रतिशत घटकर 1,008.15 करोड़ रुपये रह गई। इस बीच, कंपनी ने 357 करोड़ रुपये के capex की योजना बनाई है।

Zomato:

कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने एक लिंक्डइन पोस्ट के माध्यम से 5 अलग-अलग भूमिकाओं में 800 नौकरी की वैकेंसी निकली है। इन भूमिकाओं में चीफ ऑफ स्टाफ से लेकर CEO, जनरलिस्ट, ग्रोथ मैनेजर, प्रोडक्ट ओनर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर शामिल हैं।

Poonwalla Fincorp:

वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 88 प्रतिशत बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि कंपनी का नेट NPA 108 bps घटकर 0.89 प्रतिशत रह गया।

DCX Systems:

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q3 स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 5 प्रतिशत घटकर 17.29 करोड़ रुपये रह गया। जोकि पिछले साल 18.21 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कुल आय भी 15 प्रतिशत घटकर 362.36 करोड़ रुपये हो गई।

इनके अलावा Selan Exploration, Syngene Internatinal,Supreme Petrochem, Amber Enterprises, Jewellery-related और Bank of Baroda (BoB), CG Power and Industrial Solutions के स्टॉक्स भी आज फोकस में रहेंगे।

Stocks in F&O ban:

मंगलवार को Delta Corp, L&T Finance Holdings और PVR के स्टॉक्स F&O बैन पीरियड में हैं।

First Published - January 24, 2023 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट