facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks to Watch: आज Axis Bank, Maruti, ConCor, HFCL, Zomato, BoB, Gold related जैसे स्टॉक्स पर रहेगी सबकी नज़र

Stocks to Watch: मंगलवार को Delta Corp, L&T Finance Holdings और PVR के स्टॉक्स F&O बैन पीरियड में हैं।

Last Updated- January 24, 2023 | 9:04 AM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच बाजारों में मंगलवार का कारोबार तेजी के साथ शुरू होने की संभावना है। अमेरिकी बाजारों में 2 फीसदी तक की तेजी रही। सुबह 07:30 बजे, SGX Nifty February futures 18,331 पर था, जिससे Nifty 50 पर लगभग 100 अंकों की शुरुआती बढ़त का संकेत मिल रहा है।

Maruti Suzuki:

विश्लेषकों के अनुसार, ऑटो प्रमुख को बिक्री में कमी के कारण नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,794.40 करोड़ रुपये से लेकर 1,940 करोड़ रुपये के दायरे में आ सकता है।

Axis Bank:

बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 62 प्रतिशत यानी 5,853.07 करोड़ रुपये की बढ़त हासिल की है। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 32 प्रतिशत बढ़कर 11,459 करोड़ रुपये हो गया।

Tata Communications:

Q3FY22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.3 प्रतिशत घटकर 208.95 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 225.51 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की कुल आय 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1,918.86 करोड़ रुपये हो गई।

Container Corporation (ConCor):

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q3 नेट प्रॉफिट 8 प्रतिशत बढ़कर 307.71 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 284.82 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कुल आय 6 प्रतिशत बढ़कर 2,102.66 करोड़ रुपये हो गई।

HFCL:

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q2 नेट प्रॉफिट 14 प्रतिशत बढ़कर 79.90 करोड़ रुपये हो गया। जोकि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 70.11 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी कुल आय 9.2 प्रतिशत घटकर 1,008.15 करोड़ रुपये रह गई। इस बीच, कंपनी ने 357 करोड़ रुपये के capex की योजना बनाई है।

Zomato:

कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने एक लिंक्डइन पोस्ट के माध्यम से 5 अलग-अलग भूमिकाओं में 800 नौकरी की वैकेंसी निकली है। इन भूमिकाओं में चीफ ऑफ स्टाफ से लेकर CEO, जनरलिस्ट, ग्रोथ मैनेजर, प्रोडक्ट ओनर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर शामिल हैं।

Poonwalla Fincorp:

वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 88 प्रतिशत बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि कंपनी का नेट NPA 108 bps घटकर 0.89 प्रतिशत रह गया।

DCX Systems:

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q3 स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 5 प्रतिशत घटकर 17.29 करोड़ रुपये रह गया। जोकि पिछले साल 18.21 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कुल आय भी 15 प्रतिशत घटकर 362.36 करोड़ रुपये हो गई।

इनके अलावा Selan Exploration, Syngene Internatinal,Supreme Petrochem, Amber Enterprises, Jewellery-related और Bank of Baroda (BoB), CG Power and Industrial Solutions के स्टॉक्स भी आज फोकस में रहेंगे।

Stocks in F&O ban:

मंगलवार को Delta Corp, L&T Finance Holdings और PVR के स्टॉक्स F&O बैन पीरियड में हैं।

First Published - January 24, 2023 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट