facebookmetapixel
कोयला गैसीकरण परियोजनाएं स्थापित करने के लिए कंपनियों से बोलियां आमंत्रितरुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोर, RBI ने सीमा पार व्यापार के लिए 3 नए कदमों की घोषणा कीRBI ने जोखिम आधारित जमा बीमा प्रीमियम लागू करने का रखा प्रस्ताव, मजबूत बैंकों को मिलेगा लाभविनिर्माण में नए ऑर्डर, उत्पादन और इनपुट खरीदारी धीमी गति से बढ़ेलोन ग्रोथ में सरकारी बैंकों की ज्यादा हिस्सेदारी बरकरार, सितंबर 2025 में 59.7% पर पहुंचीRBI ने बैंक और ग्रुप कंपनियों के ओवरलैपिंग बिजनेस पर प्रस्तावित प्रतिबंध हटाकर नियमों में दी ढीलसितंबर में डीजल-पेट्रोल की मांग बढ़ी, एटीएफ की घटीRBI का निर्णय: ECL मानदंडों के लिए बैंकों को 4 साल की मोहलतसितंबर में रेल से माल ढुलाई 4%, कमाई 3 प्रतिशत बढ़ीRBI का बड़ा कदम: बैंकों को अब कंपनियों के M&A फंडिंग की छूट, पूंजी बाजार में बढ़ेगा डेट फ्लो

Stocks to Watch Today: अदाणी ग्रुप, ऑटो कंपनियों समेत इन शेयरों में होगी हलचल, ट्रेड करने से पहले कर लें चेक

Last Updated- May 02, 2023 | 9:12 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch on May 02, 2023: विदेशी निफ्टी फ्यूचर्स के संकेत के अनुसार बाजार में आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत सकारात्मक नोट पर होने की संभावना है। सुबह 07:30 बजे, एसजीएक्स निफ्टी मई फ्यूचर 18,238 पर कोट हुआ, जो 100 अंकों की शुरुआती बढ़त दर्शाता है।

Earnings Watch: अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी टोटल गैस, फिनो पेमेंट्स बैंक, जिंदल होटल्स, पीएसबी, स्पंदना स्फूर्ति, टाटा स्टील, यूको बैंक और वरुण बेवरेजेज जैसी कुछ बड़ी कंपनियां आज अपने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं।

Adani Group: गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में घटबढ़ हो सकती है। यह घटबढ़ दरअसल सेबी के अडानी-हिंडनबर्ग मामले में विदेशी न्यायालयों से जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए केंद्र सरकार या कानून-प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क करने पर निर्भर करती है।

Auto stocks: ऑटो स्टॉक्स की बात करें तो टीवीएस मोटर की बिक्री अप्रैल 2023 में 29 प्रतिशत बढ़ गई, जो घरेलू ऑटो कंपनियों में सबसे अधिक है। हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में अप्रैल के दौरान सालाना आधार पर 3.1 फीसदी की कम आई है। वहीं, अप्रैल में टाटा मोटर्स की मासिक बिक्री 4 फीसदी घटकर 68,514 इकाई रही। मारुति की बिक्री भी सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 1.6 लाख इकाई रही।

Reliance: Reliance Industries और Reliance Strategic Investments के बीच व्यवस्था की प्रस्तावित योजना पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए आज कंपनी के लेनदारों और शेयरधारकों की बैठक होने की संभावना है। डिमर्जर के बाद, रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का नाम बदलकर Jio Financial Services कर दिया जाएगा, और संभवतः स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हो जाएगा।

ONGC, Oil India: सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 6,4000 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,100 रुपये प्रति टन कर दिया है।

NDTV: अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली मीडिया फर्म का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 97.6 प्रतिशत घट गया। मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में यह 24.16 करोड़ रुपये था, जो बीती तिमाही में 0.60 करोड़ रुपये तक गिर गया। वहीं, रेवेन्यू भी 35.5 प्रतिशत घटकर 66.96 करोड़ रुपये पर आ गया।

RBL Bank: निजी सेक्टर के बैंक का मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट 37 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 271.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कुल आय 20 प्रतिशत बढ़कर 3,170.32 करोड़ रुपये हो गई।

Patanjali Foods: कंपनी ने नलगोंडा जिले में 1,050 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के साथ एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई (food processing unit) की स्थापना के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

IDFC First Bank: बैंक के बोर्ड ने 5,000 करोड़ रुपये तक की कर्ज लेने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस बीच, बैंक का Q4 नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 134 प्रतिशत बढ़कर 802.62 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही इस दौरान कुल इनकम 45.3 प्रतिशत बढ़कर 7,821.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

First Published - May 2, 2023 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट