साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ खुलने की संभावना है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो गुरुवार को वैश्विक बाजार तेजी के साथ बंद हुए।
सुबह 8:05 बजे, SGX Nifty ने 50 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ 18,334 के स्तर देखने को मिला।
30 दिसंबर को इन स्टॉक में कुछ एक्शन देखने को मिल सकता है…
Elin Electronics:
शेयर बाजार में कंपनी के IPO की सुस्त शुरुआत हो सकती है। ग्रे मार्केट प्रीमियम ने इस बात का संकेत दिया है। कंपनी ने इश्यू प्राइस 247 रुपये तय किया और आईपीओ को 3.1 गुना सब्सक्राइब किया गया।
Eicher Motors:
रॉयल एनफील्ड की मूल और वाहन बनाने वाली कंपनी स्पेन की स्टार्क फ्यूचर में 10.35 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी।
Cipla:
कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली यूके की सहायक कंपनी ने Ethris GmbH में 15 मिलियन यूरो के इक्विटी निवेश के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
Reliance Industries:
मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी ने Lotus Chocolate Company में 51 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल की।
Godrej Properties:
आवासीय परियोजना के विकास के लिए कंपनी ने 9 एकड़ भूमि खरीदी है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को इस बारे में सूचित किया।
Dish TV:
कंपनी ने ललित बिहारी सिंघल को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया।