facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

Stocks to Watch: Hindustan Zinc, SpiceJet, Ola Electric से लेकर M&M तक, आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

भीमा सीमेंट्स, रैपिड इन्वेस्टमेंट्स, एसपीएल इंडस्ट्रीज, और श्री वेंकटेश रिफाइनरीज आज अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Last Updated- August 16, 2024 | 9:24 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch Today, Friday, August 16, 2024 : वैश्विक बाजारों में ठोस बढ़त से उत्साहित बेंचमार्क घरेलू इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ शुरू होने की संभावना है।

एशिआई बाजारों में शुक्रवार की सुबह. जापान का निक्केई 2.18 प्रतिशत, एशिया डॉव 1.73 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.83 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट 0.94 प्रतिशत ऊपर था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.02 प्रतिशत नीचे था।

अमेरिका में गुरुवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक सितंबर में अमेरिकी दर में कटौती पर दांव बढ़ने के बाद तकनीकी-भारी नैस्डैक कंपोजिट में 2 प्रतिशत से अधिक की छलांग के साथ उच्च स्तर पर बंद हुए और सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के कारण।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीज़े

भीमा सीमेंट्स, रैपिड इन्वेस्टमेंट्स, एसपीएल इंडस्ट्रीज, और श्री वेंकटेश रिफाइनरीज आज अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इस बीच आज इन शेयरों पर रखें नजर

M&M: महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2024 को 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर अपनी ‘थार रॉक्स’ एसयूवी से पर्दा उठा दिया है।

Jio Financial Services: कंपनी ने वित्तीय उत्पादों और इससे जुड़ी सेवाओं के वितरण के कारोबार के लिए Jio फाइनेंस प्लेटफ़ॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड नामक एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल किया है। कंपनी 10,000 इक्विटी शेयरों की शुरुआती सदस्यता के लिए 1 लाख रुपये की राशि का निवेश करेगी।

SpiceJet: बजट एयरलाइन का जून तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 197.6 करोड़ रुपये से 19.9 प्रतिशत गिरकर 158.2 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व भी 14.7 प्रतिशत घटकर 2,003.6 करोड़ रुपये से घटकर 1,708 करोड़ रुपये हो गया।

Hinduja Global: वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना अआधार पर 14.9 करोड़ रुपये से कई गुना बढ़कर 165.6 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, राजस्व सालाना आधार पर 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,091.9 करोड़ रुपये हो गया।

Hindustan Zinc: वेदांता द्वारा 16-19 अगस्त तक ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये हिंदुस्तान जिंक में 3.17 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद है। फ्लोर प्राइस 486 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में ‘रोडस्टर प्रो’ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं। इन दो वैरिएंट 8kWh और 16kWh में आने वाली बाइक का एक्स शोरूम प्राइस क्रमशः 2 लाख रुपये और 2.5 लाख रुपये है।

Tata Steel: टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई के 115.92 करोड़ शेयर 182 मिलियन डॉलर (1,528.24 करोड़ रुपये) में हासिल कर लिए हैं। इस रणनीतिक निवेश का उद्देश्य कंपनी की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाना और परिचालन दक्षता में वृद्धि करना है।

Hindustan Aeronautics: सरकारी रक्षा कंपनी का विमान निर्माण अनुबंधों के चलते जून तिमाही में लाभ सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 1,437 करोड़ रुपये रहा।

Reliance Power: राजस्व में वृद्धि और खर्चों में गिरावट के कारण कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा Q1FY25 में 97.85 करोड़ रुपये तक कम हो गया। बिजली उत्पादन कंपनी ने Q1FY24 के लिए 296.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। अन्य आय में वृद्धि के कारण रिलायंस पावर का राजस्व 6 प्रतिशत बढ़कर 2,069.1 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - August 16, 2024 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट