facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछालStocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजरकोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आस

Stocks To Watch: Adani Ports से लेकर Patanjali तक, इन स्टॉक्स पर आज रखें नज़र

Last Updated- December 11, 2022 | 3:32 PM IST

 भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पष्ट किया कि रूस से संबंधित रुपये के लेनदेन के लिए वह नोडल बैंक नहीं है।

ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक संकेतों से शुक्रवार को भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 372 अंक गिरकर 59,561 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी 112 अंक फिसलकर 17765 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आईये बात करते हैं ऐसे स्टॉक्स की जिनमें खबरों के लिहाज से फेरबदल देखने को मिल सकता है:
 
Tata Motors:
 
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि अगले तीन वर्षों में घरेलू बाजार में उसकी कुल यात्री वाहन बिक्री का 20 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों से आएगा। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास Nexon EV और Tigor EV जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल हैं, जिसकी हमें इस साल कुल EV बिक्री में 50,000 यूनिट्स बिक्री की उम्मीद है।
 
Speciality Restaurants:
 
यह Mainland China, Oh! Calcutta, Hoppipola जैसे ब्रांड को संचालित करने वाली कंपनी, अब अगले 18 महीनों में 20-30 क्लाउड किचन बनाने की तैयारी में है। COVID-19 महामारी के बाद भी कंपनी के डिलीवरी मॉडल में नहीं आएगा कोई बदलाव।
 
Adani Ports:
 
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी HDC बल्क टर्मिनल लिमिटेड (HBTL) ने हल्दिया पोर्ट पर बर्थ नंबर 2 के मशीनीकरण के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (SMPK) के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। APSEZ का चुनाव SMPK द्वारा फरवरी में हुई बिड में हुआ था।
 
Telecom shares:
 
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने भारतीय दूरसंचार बाज़ार में अपनी बढ़त को और मज़बूत किया। TRAI के आंकड़ों से पता चला है कि जियो ने जुलाई में 2.94 मिलियन मोबाइल ग्राहक हासिल किए। इसी बीच, सुनील मित्तल की भारती एयरटेल ने जुलाई में 0.5 मिलियन ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन-आइडिया ने 1.54 मिलियन ग्राहक खो दिए।
 
Patanjali Foods:  
 
अगले पांच वर्षों में पतंजलि समूह पांच नई कंपनियों को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है। इसका लक्ष्य 5 ट्रिलियन रुपये से अधिक का बाज़ार पूंजीकरण करना है।
 
इनके अलावा Asian पेंट्स, Tata पावर, State Bank of इंडिया, CSB बैंक, Taal इंटरप्राइजेज, Ambuja कमेंट्स, IndusInd बैंक, आदि के स्टॉक्स हैं जो शामिल हो सकते हैं टॉप गाइनर्स या लूसेर्स की लिस्ट में ।
 

First Published - September 16, 2022 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट