facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

Stock To Watch: खबरों के लिहाज से ये स्टॉक्स रहेंगे खास, करा सकते हैं कमाई

Last Updated- December 20, 2022 | 9:46 AM IST
Stocks to watch

आज यानी 20 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हो सकती है। सुबह 07:10 बजे, एसजीएक्स निफ्टी वायदा 18,450 पर रहा जबकि निफ्टी 50 कल, 18,420 के करीब था।

प्राइमरी मार्केट में एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का 475 करोड़ रुपये का आईपीओ आज 234 रुपये से 247 रुपये के प्राइस बैंड में सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। यह इश्यू 22 दिसंबर को बंद होगा।

इस बीच, आज बाजार में इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है, आइए डालें एक नजर-

Hinduja Global: कंपनी के बोर्ड ने 1,020 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। कंपनी ‘निविदा प्रस्ताव’ मार्ग के माध्यम से 1,700 रुपये प्रति शेयर की अधिकतम कीमत पर 60 लाख इक्विटी शेयरों की बायबैक करेगी।

Ramco Systems: कंपनी के बोर्ड की बैठक 22 दिसंबर को होने वाली है जिसमें इक्विटी शेयर और/या इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय वारंट जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।

Hindustan Zinc (HZL): वेदांता समूह की कंपनी अपने डीजल से चलने वाले खनन वाहनों को बैटरी से चलने वाले वाहनों में बदलने के लिए $1 बिलियन (लगभग 8,270 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है और साथ ही अगले पांच वर्षों में पूरी तरह से हरित ऊर्जा उपयोगकर्ता बनने की योजना बना रही है।

Sterling and Wilson Renewable Energy (SWRE): प्रमोटर शापूरजी पालनजी एंड कंपनी और खुर्शीद यज्दी दारुवाला बुधवार और गुरुवार को 270 रुपये प्रति पीस के फ्लोर प्राइस पर ऑफर फॉर सेल रूट के जरिए 1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे।

IRB Infrastructure: स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी ने 04 जनवरी को अपनी बोर्ड बैठक करेगी।

Larsen & Toubro (L&T): इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (IDPL) के विनिवेश के बाद, L&T पंजाब में नाभा पावर को संभावित खरीदारों को बेचने के साथ-साथ 18,000 करोड़ रुपये के कर्ज को कम करने के उद्देश्य से हैदराबाद मेट्रो में अपनी हिस्सेदारी को 26 प्रतिशत तक कम करने पर विचार कर रही है।

HDFC, Axis Bank: बैंक ने अपने होम लोन की दरों में 35 आधार अंकों (BPS) की बढ़ोतरी की है, जो कि 20 दिसंबर से प्रभावी है। इस बीच, एक्सिस बैंक ने फंड आधारित उधार दर (MCLR) की सीमांत लागत में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जो 17 दिसंबर से प्रभावी है।

Union Bank Of India: राज्य के स्वामित्व वाला बैंक 780 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए अतिरिक्त टियर-1 (एटी-1) बांड जारी करके ऋण पूंजी बाजार का दोहन करने की संभावना है।

Stocks in F&O ban: Balrampur Chini, BHEL, Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance, IRCTC और PNB आज बैन पीरियड में हैं।

First Published - December 20, 2022 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट