facebookmetapixel
एक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भावNew UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियमग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा ये IPO, सब्सक्राइब करने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज की सलाह

Stock to Watch: Adani Ent, IndusInd Bank, Coal India जैसे शेयरों आज फोकस में

Last Updated- January 19, 2023 | 8:49 AM IST
Stock market today

आज यानी 19 जनवरी को ग्लोबल मार्केट से नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में भी आधा परसेंट की गिरावट देखने को मिली है। कल अमेरिकी बाजारों में भी भारी गिरावट दिखी थी। DOW 600 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था। कमजोर आर्थिक आंकड़े से बाजार में दबाव बना।

ग्लोबल संकेतों के आधार पर आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी कमजोर नोट पर हो सकती है।

Adani Enterprises: कंपनी ने अपने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के लिए प्रति शेयर 3,112 रुपये से 3,276 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के शेयर आखिरी बार बीएसई पर 3,595 रुपये पर बंद हुए थे।

IndusInd Bank: बैंक के अक्टूबर-दिसंबर में समेकित शुद्ध लाभ में 58 प्रतिशत की सालाना (YoY) वृद्धि हुई। ये बढ़कर 1963.64 करोड़ रुपये हो गया।

Vedanta: धातु और खनन प्रमुख वेदांता 1,440 करोड़ रुपये में बिजली संयंत्र मीनाक्षी एनर्जी का अधिग्रहण करेगी।

Mahindra LifeSpace: महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शाखा को सांताक्रूज वेस्ट में दो आवासीय सोसायटियों के पुनर्विकास के लिए पार्टनर चुना गया है। इस प्रोजेक्ट से महिंद्रा लाइफस्पेस को लगभग 500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलेगा।

Coal India: सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने अगले वित्त वर्ष के लिए एक अरब टन (बीटी) से अधिक कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसमें से CIL को 780 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन करने का काम दिया गया है, इसके बाद सिंगरेनी कोलियरीज़ कंपनी लिमिटेड (SCCL) को 75 मीट्रिक टन और कैप्टिव और वाणिज्यिक खानों को 162 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन करना है।

Rallis India:: टाटा समूह की फर्म रैलिस इंडिया ने बुधवार को अपनी दिसंबर तिमाही (Q3FY23) में 43 प्रतिशत की गिरावट के साथ Q3FY22 में 39.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

Oracle Financial Services Software: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी का राजस्व Q3FY23 में बढ़कर 1,490.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q3FY22 में यह 1,301.9 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, इसका शुद्ध लाभ 435.3 करोड़ रुपये YoY और 397.7 करोड़ QoQ के मुकाबले 437.3 करोड़ रुपये रहा।

Persistent Systems:कंपनी ने राजस्व में 6 प्रतिशत तिमाही दर तिमाही वृद्धि के साथ रु. 2,169.37 करोड़ की वृद्धि की। ब्याज और कर (एबिट) से पहले इसकी कमाई 11.57 प्रतिशत बढ़कर 333.21 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्जिन बढ़कर 15.36 प्रतिशत हो गया। शुद्ध लाभ 8.15 प्रतिशत क्यूओक्यू बढ़कर 237.95 करोड़ रुपये बनाम ब्लूमबर्ग का अनुमान 239.87 करोड़ रुपये)। बोर्ड ने 28 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।

Vivanta Industries: बोर्ड ने कंपनी के एक इक्विटी शेयर के उप-विभाजन को 10 इक्विटी शेयरों में मंजूरी दे दी है। इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि नियत समय में तय की जाएगी। अलग से कंपनी को 52 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं।

Gulshan Polyols: कंपनी के बोर्ड ने जेजीएन शुगर एंड बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड की 40 फीसदी तक इक्विटी शेयर पूंजी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

SBI: देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने बुधवार को 15 साल के इंफ्रास्ट्रक्चर डेट जारी कर 9,718 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें बॉन्ड पर 7.70 फीसदी का कूपन था।

First Published - January 19, 2023 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट