facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

Defence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइस

Defence PSU Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। रेवेन्यू के मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन रहा। मार्जिन में लगातार सुधार देखने को मिला है।

Last Updated- November 03, 2025 | 4:27 PM IST
Bharat Electronics Share

Defence PSU Stock: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कंपनियों के मिलेजुले तिमाही नतीजे और अमेरिकी के साथ ट्रेड डील की खबरों के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने तिमाही नतीजों के बाद डिफेन्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। रेवेन्यू के मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन रहा। मार्जिन में लगातार सुधार देखने को मिला है और नए ऑर्डरों की बढ़ोतरी ने कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति को और मजबूत किया है।

BEL पर Nuvama का टारगेट प्राइस: ₹520

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 520 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 465 रुपये था। इस तरह, शेयर निवेशकों को 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर शुक्रवार को 426 रुपये पर बंद हुए।

Also Read: HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत चार्ट में दिखा ब्रेकआउट

ब्रोकरेज का कहना है कि लगातार बेहतर मार्जिन प्रदर्शन और नए ऑर्डरों की बढ़ोतरी कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत हैं। अधिक स्थानीयकरण, अनुकूल उत्पाद मिश्रण और लागत व ऑपरेशनल एफिशियंसी कंपनी की इनकम में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

BEL पर Motillal Oswal का टारगेट प्राइस: ₹500

मोतीलाल ओसवाल ने भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने भी स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 490 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की लॉन्ग टर्म ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत है। साथ ही प्रमुख रक्षा प्लेटफार्म में अच्छी तरह डाइवर्सिफाई बनी हुई है। इससे वित्त वर्ष 2025-26 के बाद भी ग्रोथ की स्पष्टता बनी रहती है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी को हाल ही में मिले 1.7 लाख करोड़ रुपये के एक्सेप्टेंस ऑफ़ नसेस्टी (AoN) मंजूरियों में से लगभग 50,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिल सकते हैं। इनमें करीब 10,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हाल की मंजूरियों में शामिल हैं। कंपनी को अब तक 1,300 से 1,500 करोड़ रुपये के 11 इमरजेंसी ऑर्डर मिले हैं। साथ ही, करीब 2,000 करोड़ रुपये के और ऑर्डर मंजूरी के अंतिम चरण में हैं।

Q2 में 18% बढ़ा मुनाफा

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,088 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 5,764 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में यह 4,583 करोड़ रुपये था। कंपनी का ईबीआईटीडीए (Ebitda) भी 22 फीसदी बढ़कर 1,695.6 करोड़ रुपये रहा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - November 3, 2025 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट