facebookmetapixel
सर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकारबिहार: पलायन की पहेली सुलझाए कौन, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बड़े-बड़े दावे; वर्षों से स्थिति बनी हुई है जस की तसमहागठबंधन के लिए पलायन व बेरोजगारी बड़े मुद्दे : खरगेवित्तीय दबाव के चलते मध्य प्रदेश ने अनाज की विकेंद्रीकृत खरीद प्रक्रिया से बाहर निकलने की इच्छा जताईमेक इन इंडिया का केंद्र बनेगा बिहार, पीएम मोदी, ‘एक-एक वोट राज्य को समृद्ध बनाएगा, रुके नहीं विकास की रफ्तार’भारत, बहरीन के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत शुरूजवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी ने बंदरगाह इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया 2.2 लाख करोड़ का करारमहिला क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत, वर्ल्ड कप जीत से बढ़ेगी मार्केट वैल्यूडेलिवरी ने त्योहारों पर पहुंचाया 19,000 करोड़ रुपये का माल

HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत – चार्ट में दिखा ब्रेकआउट

Escorts Kubota, Force Motors, Dr Lal PathLabs, HUDCO और Godrej Consumer Products में दिख रहा है बुलिश ट्रेंड; Bollinger Bands के ऊपर कारोबार से तेजी के संकेत मिल रहे हैं।

Last Updated- November 03, 2025 | 3:28 PM IST
Breakout Stocks

सोमवार के कारोबारी सेशन में Escorts Kubota, Force Motors, Dr Lal PathLabs, Housing and Urban Development Corporation (Hudco) और Godrej Consumer Products के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। इन शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी मजबूत रहा। तकनीकी चार्ट्स के अनुसार, ये पांचों शेयर अपने Bollinger Bands के ऊपरी सिरे के ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Also Read: Maruti Suzuki शेयर में बड़ा मौका! 20,000 तक जा सकता है दाम 4 में से 3 ब्रोकरेज बोले, ‘खरीदो’

आमतौर पर जब कोई शेयर ऊपरी बैंड के ऊपर चला जाता है और बैंड फैलने लगता है, तो यह नए बुलिश ट्रेंड यानी ऊपर की ओर रुझान की शुरुआत का संकेत देता है। ऐसे में ऊपरी बैंड के पास का स्तर निकट अवधि में शेयर के लिए सपोर्ट (समर्थन) का काम करता है। ऐसे में टेक्निकल चार्ट क्या इशारा कर रहे हैं? आइए जानते हैं।

1. Escorts Kubota

मौजूदा भाव: ₹3,847

टारगेट: ₹4,200

संभावित अपसाइड: 9.2%

सपोर्ट: ₹3,830, ₹3,785, ₹3,680, ₹3,625

रेजिस्टेंस: ₹4,050, ₹4,120

जब तक शेयर ₹3,830 के ऊपर बना रहता है, रुझान मजबूत रहेगा। ऊपर की ओर ₹4,200 तक तेजी संभव है।

Escorts stock outlook

2. Force Motors

मौजूदा भाव: ₹18,400

टारगेट: ₹20,500

संभावित अपसाइड: 11.4%

सपोर्ट: ₹18,150, ₹17,800, ₹17,100

रेजिस्टेंस: ₹19,500, ₹20,000

चार्ट्स के अनुसार, शेयर ₹20,500 तक जा सकता है। नीचे की ओर ₹18,150 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

Force Motors stock outlook

3. Dr Lal PathLabs

मौजूदा भाव: ₹3,255

टारगेट: ₹3,550

संभावित अपसाइड: 9.1%

सपोर्ट: ₹3,230, ₹3,150, ₹3,115

रेजिस्टेंस: ₹3,350, ₹3,410, ₹3,500

₹3,230 के ऊपर बने रहने पर शेयर में ₹3,550 तक तेजी देखने को मिल सकती है।

Dr Lal Pathlabs stock outlook

4. HUDCO (Housing and Urban Development Corporation)

मौजूदा भाव: ₹239

टारगेट: ₹295

संभावित अपसाइड: 23.4%

सपोर्ट: ₹230

रेजिस्टेंस: ₹240, ₹243, ₹253, ₹260, ₹277

शेयर ₹240 के ऊपर निकलता है तो ₹295 तक की तेजी संभव है। फिलहाल 20-DMA ₹230 पर है, जो मजबूत सपोर्ट का स्तर है।

Hudco stock outlook

5. Godrej Consumer Products

मौजूदा भाव: ₹1,165

टारगेट: ₹1,300

संभावित अपसाइड: 11.6%

सपोर्ट: ₹1,158, ₹1,140, ₹1,127

रेजिस्टेंस: ₹1,177, ₹1,203

अगर शेयर ₹1,177 और ₹1,203 के ऊपर टिकता है, तो इसमें ₹1,300 तक की तेजी देखी जा सकती है।

Godre Consumer Products stock outlook

First Published - November 3, 2025 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट