Stock to buy: बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेजी के दम पर, पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज सुस्त रह सकती है।
ऐसे में आनंद राठी (Anand Rathi) के जिगर एस पटेल (Jigar S Patel) ने आज यानी 21 अक्टूबर के लिए निवेशकों को कुछ चुनिंदा स्टॉक्स के बारे में निवेश करने की सलाह दी है। आइए, जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर निवेशक अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं-
बीईएमएल लिमिटेड ने हाल ही में अपने 200-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के पास एक ट्रिपल बॉटम पैटर्न बनाया है, जो इस स्तर पर मजबूत समर्थन का संकेत देता है। इसके साथ ही दैनिक रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) में बुलिश डाइवर्जेंस देखने को मिल रही है, जो यह संकेत देता है कि शेयर में गिरावट की रफ्तार सुस्त हो रही है, जिससे संभावित खरीदारों के लिए यह शेयर अधिक आकर्षक बन रहा है।
हालिया ट्रेडिंग सत्र में, बीईएमएल ने अपने पिछले स्विंग हाई 3,900 को पार कर लिया और उस स्तर से ऊपर बने रहने में सफल रहा, जिससे बुलिश आउटलुक और मजबूत हुआ। इसके परिणामस्वरूप, हम 4,000 से 4,050 रुपये के बीच शेयर में लॉन्ग पोजीशन लेने की सिफारिश करते हैं, जिसका ऊपरी सीमा पर टारगेट प्राइस 4,500 रुपये है। डाउनसाइड रिस्क को सीमित करने के लिए दैनिक क्लोजिंग आधार पर स्टॉप-लॉस 3,780 रुपये पर रखना चाहिए।
5 जुलाई 2024 को 5,843 के उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद, मझगांव डॉक ने लोअर हाई और लोअर लो पैटर्न बनाए हैं, जिससे इसकी कीमत में 34 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल, शेयर ने अपने 100-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) पर समर्थन पाया है और एक डबल बॉटम पैटर्न बनाया है, जो बुलिश रिवर्सल का संकेत है।
पिछले ट्रेडिंग सत्र में, मझगांव डॉक ने एक गिरते हुए ट्रेंडलाइन को भी तोड़ा, जो तकनीकी दृष्टिकोण से इसे और अधिक आकर्षक बनाता है। साथ ही, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 50 स्तर से ऊपर उठ चुका है, जो पहले प्रतिरोध के रूप में काम करता था और अब समर्थन के रूप में कार्य कर रहा है।
इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, हम 4,475 से 4,530 रुपये की प्राइस रेंज में मझगांव डॉक को खरीदने की सिफारिश करते हैं, जिसका ऊपरी सीमा पर टारगेट प्राइस 4,950 रुपये है। जोखिम प्रबंधन के लिए, दैनिक क्लोजिंग आधार पर स्टॉप-लॉस 4,275 रुपये पर लगाना चाहिए।
Also read: Stock Market Today: शेयर बाजार के सुस्त शुरुआत की उम्मीद, Q2 रिजल्ट और ग्लोबल रुझानों पर रहेगी नजर
पिछले महीने में, जेके पेपर 445 से 475 के बीच एक कंसोलिडेशन रेंज में कारोबार कर रहा है, और हाल ही में इस सीमा से बाहर निकला है, जो तेजी का संकेत देता है। यह कंसोलिडेशन फेज 100-दिवसीय और 200-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के बीच हुआ है, जो एक अनुकूल तकनीकी संकेत है और यह दर्शाता है कि शेयर ने आगे की बढ़त के लिए एक स्थिर आधार बना लिया है।
इसके अलावा, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI), जो 40 से 50 के दायरे में चल रहा था, ने भी इस सीमा को तोड़ दिया है और अब 52-53 के स्तर का परीक्षण कर रहा है। इन सकारात्मक संकेतों के आधार पर, 482 से 492 रुपये के प्राइस रेंज जेके पेपर में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी जाती है, जिसका ऊपरी सीमा पर टारगेट प्राइस 535 रुपये है। जोखिम प्रबंधन के लिए दैनिक क्लोजिंग आधार पर स्टॉप-लॉस 463 पर पर लगाना चाहिए।
(डिस्केलमर: जिगर एस पटेल आनंद राठी में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर हैं। यहां दिए गए विचार उनके व्यक्तिगत हैं।)