facebookmetapixel
NPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्ट

Stock markets closed today: होली पर आज बंद रहेंगे बाजार; BSE, NSE पर नहीं होगा कारोबार

Stock markets closed today: इस सप्ताह बाजार में केवल तीन दिन ही ट्रेडिंग होगी। बता दें कि शुक्रवार यानी 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी शेयर बाजार बंद रहेंगे।

Last Updated- March 25, 2024 | 9:04 AM IST
Stock Market Holiday

Stock market closed today: रंगों के त्योहार होली (Holi) के अवसर पर सोमवार 25 मार्च को देसी शेयर बाजार (Stock Market) बंद रहेंगे। आज दोनों बेंचमार्के सूचकांकों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई भी ट्रेंडिंग नहीं होगी। इस सप्ताह बाजार में केवल तीन दिन ही ट्रेडिंग होगी। बता दें कि शुक्रवार यानी 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी शेयर बाजार बंद रहेंगे।

MCX में शाम पांच बजे तक बंद रहेगा कामकाज

सोमवार को देश के सबसे बड़े गैर-कृषि कमोडिटी बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में कारोबार सुबह के सत्र के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा।

हालांकि, शाम के सेशन के दौरान शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक फिर से शुरू होगा। इस दिन एग्रो कमोडिटी इंडेक्स में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स दोनों में भी शुक्रवार को कारोबार बंद रहेगा।

देश भर में आज मनाई जा रही होली

देश भार में आज होली मनाई जा रही है। होली सर्दियों के मौसम के अंत और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कामना की स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व नया उत्साह लेकर आए।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं। स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए।’’

Also read: चुनावी बयार में बुनियादी ढांचे को धार, ऊर्जा सुरक्षा से सुर​​क्षित यात्रा तक तमाम उपलब्धियों संग चुनावी जंग के लिए तैयार मंत्री

ग्लोबल संकेतकों और फॉरेन इन्वेस्टर्स की गतिविधियों से तय होगी बाजार की चाल

शेयर बाजारों की दिशा आगामी कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में वैश्विक रुझानों तथा विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है। इस सप्ताह बाजार में सिर्फ तीन कारोबारी सत्र होंगे।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी 22 मार्च को शुरुआती कमजोरी को दूर करते हुए, शेयर बाजारों ने वापसी की और पूरे दिन बढ़त बनाए रखी। इस बीच ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखे गए थे।

पिछले सत्र में BSE सेंसेक्स 191 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 85 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिर गया था। व्यापक बाजारों में भी, सकारात्मक धारणा ने बीएसई मिडकैप इंडेक्स को 0.38 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स को 1.06 प्रतिशत बढ़ा दिया था।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 190.75 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 72,831.94 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 84.80 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,096.75 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - March 25, 2024 | 9:04 AM IST

संबंधित पोस्ट