Stock Market Wrap up: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर इस सप्ताह (21 अप्रैल-25 अप्रैल) घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते निफ्टी-50 और सेंसेक्स में शुक्रवार को गिरावट आई। इससे उनकी साप्ताहिक बढ़त सीमित हो गई। यह गिरावट व्यापक रूप से विभिन्न सेक्टर्स में नुकसान और कश्मीर में आतंकवादी के बाद भू-राजनीतिक तनाव को लेकर निवेशकों की चिंता के चलते आई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 में शुक्रवार (25 अप्रैल) को 0.86% की गिरावट आई और यह 24,039.35 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 0.74% गिरकर 79,212.53 पर बंद हुआ। दोनों इंडेक्स इस सप्ताह लगभग 0.8% चढ़े।
आईटी इंडेक्स ने 6.6% की वृद्धि की, जो 7 जून, 2024 के बाद का इसका सबसे अच्छा सप्ताह था। एनालिस्ट्स के अनुसार, आईटी इंडेक्स में यह तेजी सॉफ़्टवेयर कंपनियों के बेहतर-से-आशंका आय आउटलुक और व्यापार तनावों में राहत की उम्मीदों के चलते आई है।
स्मॉल-कैप्स और मिड-कैप्स में लगभग 2.5% की गिरावट आई। निवेशकों ने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले में 26 लोगों की मौत और भू-राजनीतिक तनावों के बाद जोखिम से बचने के लिए सतर्क रुख अपनाया।
वारी एनर्जी (Waaree Energies) इस हफ्ते टॉप गेनर रहा। इस दौरान शेयर में 15.22% की तेजी आई। इसके अलावा HCL Technologies इस हफ्ते करीब 10% चढ़ा।
बाजार में साप्ताहिक आधार पर बढ़त के बावजूद इस हफ्ते निवेशकों की वेल्थ 9 लाख करोड़ रुपये घट गई। बीएसई में लिस्टेड का मार्केट कैप शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 4,21,58,900.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि शुक्रवार (21 अप्रैल) को यह 43,042,123.19 करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ में वीकली बेसिस पर 883, 223करोड़ रुपये घट गई।
इस हफ्ते बाजार में प्रमुख ट्रिगर पॉइंट्स
1.इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले बैंकिंग शेयरों में उछाल की वजह से बाजार में इस सप्ताह बढ़त दर्ज की गई।
2. विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) की खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला है। विदेशी निवेशक इस सप्ताह नेट सेलर रहे।
3. एचसीएल टेक (HCL Tech) के नेतृत्व में बीएसई आईटी इंडेक्स में इस सप्ताह 6% से ज्यादा की तेजी ने बाजार को बूस्ट किया।