facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी, Sensex 310 अंक टूटकर 80 हजार से नीचे आया

Stock Market Today: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 2,261.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Last Updated- October 23, 2024 | 9:40 AM IST
Stock Market

Opening Bell: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में बुधवार को गिरावट जारी रही, BSE सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 दोनों निचले स्तर पर खुले।

शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 309.75 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,910.97 पर खुला, जबकि 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 23.75 अंक या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,448.35 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में गिरावट की चाल बरकरार रहने की संभावना

पिछले कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट के बाद, भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी- आज भी इस गिरावट की प्रवृत्ति को जारी रख सकते हैं। GIFT निफ्टी भी, शेयर बाजार में हल्की गिरावट का संकेत दे रहा है।

सुबह 7:24 बजे, GIFT निफ्टी 27 अंकों की गिरावट के साथ 24,548 पर कारोबार कर रहा था।

आज इन कंपनियों के Q2 रिजल्ट पर रहेगी निवेशकों की नजरें

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, SBI लाइफ इंश्योरेंस, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बजाज होल्डिंग्स, बिड़ला कॉर्पोरेशन, बिड़लासॉफ्ट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, केयर रेटिंग्स, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, डोडला डेयरी, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फिनो पेमेंट्स बैंक, हेरिटेज फूड्स, आईआईएफएल फाइनेंस, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, कर्नाटक बैंक, डॉ. लाल पैथलैब्स, मेट्रो ब्रांड्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, पीरामल एंटरप्राइजेज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, शेफलर इंडिया, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फोर्जिंग्स, सिंजीन इंटरनेशनल, थाइरोकेयर टेक्नोलॉजीज, टीवीएस मोटर, यूनाइटेड स्पिरिट्स, वीआईपी इंडस्ट्रीज और ज़ेनोटेक लैबोरेटरीज वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के अपने नतीजों का ऐलान करेंगी।

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशिया-पैसिफिक बाजारों ने वॉल स्ट्रीट के रुझानों के बाद मिले-जुले नतीजे दिखाए। जापान के निक्की में हल्की गिरावट देखने को मिली, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.19 प्रतिशत बढ़ा।

कल रात, वॉल स्ट्रीट में उतार-चढ़ाव भरा सत्र रहा, जिसमें डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.02 फीसदी फिसल गया, S&P 500 0.05 फीसदी नीचे आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 0.18 फीसदी चढ़ गया। फेडरल रिजर्व द्वारा हाल ही में दर में कटौती के बावजूद, मजबूत आर्थिक आंकड़ों और घाटे की चिंताओं के कारण शेयरों पर दबाव बढ़ने से 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.2 प्रतिशत से ऊपर बढ़ गई।

Also read: Paytm को नए UPI यूजर्स को जोड़ने के लिए NPCI से मंजूरी मिली

विदेशी निवेशकों ने बिकवाली जारी रखी, DII ने की खरीदारी

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 2,261.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,225.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 3.81 प्रतिशत नीचे आया जबकि मझोली कंपनियों के शेयरों से संबंधित मिडकैप इंडेक्स 2.52 प्रतिशत टूटा।

पिछले सत्र में चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 931 अंक लुढ़का, दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही। चौतरफा बिकवाली से, BSE का तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 930.55 अंक यानी 1.15 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 80,220.72 अंक पर बंद हुआ था। यह इस सूचकांक का दो महीने का निचला स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 309 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ।

First Published - October 23, 2024 | 7:44 AM IST

संबंधित पोस्ट