Stock market today: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों से उत्साहित बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी50 (Nifty50) में शुक्रवार को ऊंची शुरुआत देखने को मिल सकती है। सुबह 7:11 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 159 अंक ऊपर 24,333.50 पर था, जो कारोबारी दिन के लिए तेज शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट के प्रदर्शन से प्रेरित होकर एशियाई बाजार सक्रिय दिख रहे हैं। जापान का निक्केई 2.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद कोस्पी और एएसएक्स200 रहे, जो क्रमशः 1.70 प्रतिशत और 1.32 प्रतिशत बढ़त में है।
अमेरिका में हालिया आर्थिक आंकड़ों से मंदी की आशंका कम होने के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। 10 अगस्त को समाप्त सप्ताह के लिए शुरूआती बेरोजगार दावे पिछले सप्ताह के 233,000 से घटकर 227,000 हो गए। इन आंकड़ों के चलते नैस्डैक 2.34 प्रतिशत, डॉव जोन्स 1.39 प्रतिशत और एसएंडपी 500 1.61 प्रतिशत बढ़ा।
इस बीच, घरेलू मोर्चे पर निवेशकों का ध्यान आज विदेशी मुद्रा भंडार के डेटा पर रहेगा। 14 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,595.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,236.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?
आईटी शेयरों में तेजी के दम पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार इससे पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लगाकर हरे निशान में बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 149.85 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बुधवार को 78,895.72 और 79,228.94 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 4.75 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,143.75 पर बंद हुआ। निफ्टी में 24,099.70 और 24,196.50 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार यानी 15 अगस्त को भारतीय शेयर, बांड, और कमोडिटी बाजार बंद रहे।