बाजार

Stock Market Today: मंगलवार को शेयर बाजार की होगी मजूबत शुरुआत, ग्लोबल मार्केट से मिल रहे हैं पॉजिटिव संकेत

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 23, 2023 | 8:45 AM IST

Stock Market Today: वैश्विक बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी 23 मई को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी मजबूती के साथ देखने को मिल सकती है।

एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी ने मंगलवार को मजबूती के साथ शुरुआत होने का संकेत दिया, क्योंकि आज सुबह यह 24 अंक ऊपर 18,359 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजारों में रातों-रात मिला-जुला कारोबार देखने को मिला क्योंकि निवेशकों ने डेट सीलिंग वार्ता का पालन किया। जहां Dow Jones 140 अंक या 0.4 फीसदी गिर गया, वहीं S&P 500 और NASDAQ Composite इंडेक्स 0.5 फीसदी तक चढ़ गए।

राष्ट्रपति जो बिडेन और रिपब्लिकन हाउस केविन मैककार्थी के बीच ऋण सीमा के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद सोमवार को स्टॉक वायदा मामूली बढ़त हासिल करता दिखा।

ऋण सीमा पर कोई समझौता नहीं होने के बावजूद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आज सुबह बाजार में तेजी रही। Nikkei 225, Topix, Kospi और S&P 200 सूचकांक 0.6 फीसदी तक चढ़े।

वैश्विक बाजार की चाल के अलावा, घरेलू बाजार की बात करें तो जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के परिणाम, कच्चे तेल की कीमतें, रुपये की चाल आज बाजार का मार्गदर्शन करेगी।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार यानी 22 मई को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी। BSE सेंसेक्स 234 अंक चढ़ गया। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 234 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 61,963.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 314.78 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,314.40 अंक पर बंद हुआ

First Published : May 23, 2023 | 8:45 AM IST