facebookmetapixel
UAN याद नहीं है? ऐसे मोबाइल नंबर की मदद से करें अपना EPF बैलेंस चेकयूनिवर्सिटी ऑफ लैंकेस्टर और सरे भारत में खोलेंगे अपना कैंपस, गुजरात और बेंगलुरु को चुनाभारत के अमीरों की दौलत में 9% की गिरावट, चौथे से पांचवें पायदान पर खिसका ये अरबपति, अंबानी अभी भी नंबर 1भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डिफेंस डील, ₹4200 करोड़ के हल्के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षरछह महीने में 45% उछला Realty Stock, ब्रोकरेज ने कहा- पाइपलाइन मजबूत; अभी 30% और भागेगा शेयरQ3 में हर बार 30% से ऊपर रिटर्न देते हैं ये 2 दिग्गज स्टॉक्स! क्या इस बार भी देंगे बड़ा मुनाफा? चेक करें चार्टभारत और यूके स्वाभाविक साझेदार, वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति में साझेदारी महत्वपूर्ण: पीएम मोदीरोजरपे, NPCI और ओपनएआई मिलकर ChatGPT पर शुरू करेंगे ‘एजेंटिक पेमेंट्स’, ये कैसे करेगा काम?Rubicon Research IPO: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, 1 लॉट पर ₹3000 हो सकती है कमाई?अमेरिकी टैरिफ में बदलाव के बीच 5 Pharma Stocks फोकस में, 18% तक तेजी की संभावना

Stock Market Today: मंगलवार को शेयर बाजार की होगी मजूबत शुरुआत, ग्लोबल मार्केट से मिल रहे हैं पॉजिटिव संकेत

Last Updated- May 23, 2023 | 8:45 AM IST
Share Market- शेयर मार्केट

Stock Market Today: वैश्विक बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी 23 मई को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी मजबूती के साथ देखने को मिल सकती है।

एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी ने मंगलवार को मजबूती के साथ शुरुआत होने का संकेत दिया, क्योंकि आज सुबह यह 24 अंक ऊपर 18,359 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजारों में रातों-रात मिला-जुला कारोबार देखने को मिला क्योंकि निवेशकों ने डेट सीलिंग वार्ता का पालन किया। जहां Dow Jones 140 अंक या 0.4 फीसदी गिर गया, वहीं S&P 500 और NASDAQ Composite इंडेक्स 0.5 फीसदी तक चढ़ गए।

राष्ट्रपति जो बिडेन और रिपब्लिकन हाउस केविन मैककार्थी के बीच ऋण सीमा के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद सोमवार को स्टॉक वायदा मामूली बढ़त हासिल करता दिखा।

ऋण सीमा पर कोई समझौता नहीं होने के बावजूद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आज सुबह बाजार में तेजी रही। Nikkei 225, Topix, Kospi और S&P 200 सूचकांक 0.6 फीसदी तक चढ़े।

वैश्विक बाजार की चाल के अलावा, घरेलू बाजार की बात करें तो जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के परिणाम, कच्चे तेल की कीमतें, रुपये की चाल आज बाजार का मार्गदर्शन करेगी।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार यानी 22 मई को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी। BSE सेंसेक्स 234 अंक चढ़ गया। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 234 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 61,963.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 314.78 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,314.40 अंक पर बंद हुआ

First Published - May 23, 2023 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट