facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Stock Market Today: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स करीब 200 अंक गिरा, निफ्टी 18,700 के नीचे

Nikkei 225 इंडेक्स 0.6 फीसदी नीचे, Kospi 0.5 फीसदी नीचे और Hang Seng इंडेक्स 1.7 फीसदी नीचे कारोबार करता दिखा ।

Last Updated- June 23, 2023 | 10:14 AM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

गिरावट के साथ खुला बाजार

23 जून को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 198.24 अंक यानी 0.31% की गिरावट के साथ 63,040.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 69.45 अंक यानी 0.37% की गिरावट के साथ 18,701.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
प्री-ओपनिंग में कमजोर बाजार

प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी दिखी है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 141.63 अंक यानी 0.22% की गिरावट के साथ 63,097.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.22% की गिरावट के साथ 18730 के स्तर पर रहा।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान कई डील होने से आज निवेशकों की नजर शेयर बाजार पर रहेगी।

वहीं, SGX NIFTY भी हल्की तेजी के साथ खुला है। आज सुबह ये 18,818 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

एशियाई बाजार में आज सुस्ती देखने को मिल सकती है और साथ ही रिकॉर्ड उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से बढ़त पर लगाम लग सकती है। Nikkei 225 इंडेक्स 0.6 फीसदी नीचे, Kospi 0.5 फीसदी नीचे और Hang Seng इंडेक्स 1.7 फीसदी नीचे कारोबार करता दिखा ।

वहीं, अमेरिका बाजार में तेजी वापस लौटी। Nasdaq 0.95 फीसदी चढ़ा और S&P500 0.37 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.01 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

आज शेयर बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस: L&T, GAIL, ONGC, Wipro, Fortis Health, Tata Power, Paytm, Vedanta, PTC India Financial Services, Loyal Equipments

कल कैसी थी बाजार की रफ्तार?

फाइनेंशियल, आईटी और ऑयल शेयरों में मुनाफावसूली के चलते गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से उतरने के साथ गिरावट में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 284.26 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 63,238.89 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई बेंचमार्क 63,601.71 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था।

हालांकि, सेंसेक्स को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और कारोबार के दौरान 322.52 अंक या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 63,200.63 पर आ गया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी-50 भी 85.60 अंक फिसलकर 18,771.25 अंक पर बंद हुआ।

First Published - June 23, 2023 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट