facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

Stock Market Today: सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty 21,600 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है।

Last Updated- January 31, 2024 | 8:39 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार
Representative Image

Stock Market Today, January 31: अमेरिकी फेड नीति निर्णय (US Fed Policy Meeting) और गुरुवार को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) की घोषणा से पहले आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है। ग्लोबल मार्केट से भी मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं।

सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty 21,600 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है।

इन कंपनियों के जारी होंगे तीसरी तिमाही के नतीजे

व्यक्तिगत शेयरों में – अंबुजा सीमेंट्स, अतुल ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, डाबर, डीबी रियल्टी, फिनो पेमेंट्स बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईडीएफसी, आईआरबी इंफ्रा, जिंदल स्टील, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति, पीएसबी, श्री सीमेंट, सन फार्मा और सुजलॉन के शेयर आज फोकस में रहने की संभावना है क्योंकि ये कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

यह भी पढ़ें: Quarterly Results: कंपनियां दिसंबर तिमाही में रहीं मजबूत, एलऐंडटी, डॉ. रेड्डीज, स्टार हेल्थ चमकीं

कैसे हैं ग्लोबल संकेत?

आज सुबह एशियाई बाजार नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करते दिखे। जापान का निक्केई 0.8 फीसदी नीचे रहा। शंघाई कंपोजिट, हैंग सेंग, कोस्पी और ताइवान 0.3-0.5 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

रातोंरात, मजबूत अमेरिकी श्रम डेटा के बाद अमेरिकी बेंचमार्क सूचकांकों में ज़ोन के बीच उतार-चढ़ाव आया, जिससे इस बात पर संदेह पैदा हो गया कि फेड कितनी जल्दी दरों में कटौती कर सकता है। डॉव जोन्स 0.4 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.8 प्रतिशत फिसल गया। एसएंडपी 500 0.1 फीसदी नीचे फिसला।

बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट पर यील्ड घटकर 4.019 प्रतिशत हो गई।

यह भी पढ़ें: Indian Stock Market: बेंचमार्क सूचकांकों के मुकाबले भारतीय बैंकिंग शेयरों में गिरावट

कल कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के एक दिन बाद मंगलवार को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। फाइनेंशियल, FMCG, फार्मा और चुनिंदा आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में एक दिन के अंतराल के बाद फिर गिरावट आई।

तीस शेयरों वाला BSE Sensex आज 59 अंक बढ़कर 72,000 पर खुला और कारोबार के दौरान 72,142.23 के स्तर तक गया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स 1.11 प्रतिशत या 801.67 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 71,139.90 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 0.96 फीसदी या 208.80 फीसदी गिरकर 21,528.80 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

 

First Published - January 31, 2024 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट