facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

Indian Stock Market: बेंचमार्क सूचकांकों के मुकाबले भारतीय बैंकिंग शेयरों में गिरावट

Share market : बीएसई बैंकेक्स का प्राइस टु बुक (पीबी) अनुपात 2.22 गुना है, जो सेंसेक्स के 3.61 गुना पीबी अनुपात से 40 फीसदी कम है।

Last Updated- January 30, 2024 | 11:26 PM IST
Share Market

भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े घटक बैंकों के शेयर फिलहाल बेंचमार्क सूचकांक के मुकाबले काफी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शीर्ष दस सूचीबद्ध बैंकों वाला बैकिंग सूचकांक (बैंकेक्स) 15.3 गुना प्राइस टु अर्निंग (पीई) मल्टिपल पर कारोबार कर रहा है, जो बीएसई सेंसेक्स के 24.37 गुना पीई मल्टिपल से करीब 40 फीसदी कम है।

दोनों सूचकांकों के मूल्यांकन में इतना अंतर पिछले 10 साल में कभी नहीं आया था। बीएसई बैंकेक्स का प्राइस टु बुक (पीबी) अनुपात 2.22 गुना है, जो सेंसेक्स के 3.61 गुना पीबी अनुपात से 40 फीसदी कम है।

दोनों सूचकांकों के मूल्यांकन में इतने अधिक अंतर की वजह हाल के महीनों में स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख बैंकिंग शेयरों का कमजोर प्रदर्शन है। विश्लेषकों का कहना है कि अगली कुछ तिमाहियों के दौरान बैंकों की आय में वृद्धि की रफ्तार सुस्त बनी रह सकती है।

सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के सह-प्रमुख (अनुसंधान एवं शेयर रणनीति) धनंजय सिन्हा ने कहा, ‘बैंकों की मुनाफा कमाने की क्षमता कई चुनौतियों से जूझ सकती है जैसे ऊंची जमा लागत के कारण मार्जिन में कमी, रिटेल कर्ज बाजार में बढ़ती होड़ और उपभोक्ता ऋण कारोबार में परिसंपत्ति की खराब गुणवत्ता।’

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के विश्लेषकों ने बैंकों के आय अनुमान पर अपना हालिया रिपोर्ट में कहा, ‘बैंकों का परिचालन मुनाफा कमजोर है क्योंकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) घट रह है। हमें लगता है कि बैंकों का एनआईएम 15-20 आधार अंक घट सकता है।

ऋण से आय बढ़ने की गुंजाइश भी कम ही है, इसीलिए जमा की लागत बढ़ सकती है।’बैंकिंग सूचकांक के कमजोर प्रदर्शन की एक वजह एचडीएफसी बैंक को भी माना जा रहा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की आय करीब 20 फीसदी कम रही। ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के शेयर भी पिछली तिमाही में कमजोर आय के कारण बेचे गए।

इक्विनॉमिक्स रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं मुख्य कार्य अधिकारी जी चोकालिंगम ने कहा, ‘बैंकिंग सूचकांक के कमजोर प्रदर्शन और मूल्यांकन में गिरावट के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार एचडीएफसी बैंक ही है। कभी यह शेयर करीब 30 गुना पीई मल्टिपल पर था, जो अब घटकर 20 गुना रह गया है। इसका पीबी अनुपात भी 5 गुना से घटकर 2.7 गुना रह गया है।’

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक में 32.1 फीसदी भार के साथ बैंकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। फिलहाल सूचकांक में एचडीएफसी बैंक की अगुआई में 5 बैंक हैं। एचडीएफसी बैंक का भार 13 फीसदी है।

बीएसई बैंकेक्स सूचकांक में 10 बैंक शामिल हैं। सूचकांक में बैंकों के बाद कुल 15.3 फीसदी भार के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस जैसी आईटी सेवा कंपनियों का स्थान है।

मौजूदा मूल्यांकन पर बैंकिंग सूचकांक अपने दस साल के औसत मूल्यांकन से कम पर कारोबार कर रहा है, जबकि बेंचमार्क सूचकांक पिछले एक दशक के अपने औसत मूल्यांकन से ऊपर कारोबार कर रहा है।

पिछले दस वर्षों के दौरान बीएसई बैंकेक्स ता पीई मल्टिपल औसतन 24.2 गुना रहा है, जो मौजूदा पीई मल्टिपल के मुकाबले करीब 50 फीसदी अधिक है। बैंकेक्स पीबी अनुपात पिछले 10 साल में औसतन 2.3 गुना रहा है, जो उसके मौजूदा पीबी अनुपात से 4 फीसदी अधिक है।

इसके विपरीत सेंसेक्स का मौजूदा पीई मल्टिपल दस साल के पीई मल्टिपल 23.5 गुना के मुकाबले 5 फीसदी अधिक है और पीबी अनुपात करीब 20 फीसदी अधिक है।

बीएसई बैंकेक्स का पीई मल्टिपल जनवरी 2023 के अंत में 16.2 गुना था। वहां से 90 आधार अंक गिरावट के साथ यह सोमवार को 15.3 गुना रह गया। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स का पीई मल्टिपल 22.3 गुना से 230 आधार अंक बढ़कर 24.6 गुना हो गया।

First Published - January 30, 2024 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट