facebookmetapixel
अदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बात

Closing Bell: 1 दिन की तेजी के बाद बाजार में फिर छाया मातम! Sensex 800 अंक डाउन, Bajaj Fin 5% गिरा

Budget 2024 से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। साथ ही निवेशकों ने 31 जनवरी को यूएस फेड नीति के नतीजे से पहले मुनाफावसूली की।

Last Updated- January 30, 2024 | 4:40 PM IST
Stock Market Crash

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के एक दिन बाद मंगलवार को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। फाइनेंशियल, FMCG, फार्मा और चुनिंदा आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में एक दिन के अंतराल के बाद फिर गिरावट आई।

घरेलू बाजार में आज बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी गई क्योंकि ज्यादातर सेक्टरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों ने 31 जनवरी को यूएस फेड नीति के नतीजे से पहले मुनाफावसूली की। अंतरिम बजट से पहले बाजार की धारणा भी सतर्क है।

तीस शेयरों वाला BSE Sensex आज 59 अंक बढ़कर 72,000 पर खुला और कारोबार के दौरान 72,142.23 के स्तर तक गया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स 1.11 प्रतिशत या 801.67 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 71,139.90 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 0.96 फीसदी या 208.80 फीसदी गिरकर 21,528.80 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Top Gainers

तीस शेयरों वाली सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ टॉप परफ़ॉर्मर रहा। इसके अलावा केवल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त में बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस के शेयर में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। साथ ही टाइटन, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक के शेयर गिरावट में रहे।

शेयर बाजार में गिरावट की वजह ?

बता दें कि बजट 2024 से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। साथ ही निवेशकों ने 31 जनवरी को यूएस फेड नीति के नतीजे से पहले मुनाफावसूली की। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC और HDFC Bank जैसे हैवी वेटेज कंपनियों के शेयरों में गिरावट का भी देसी बाजार पर असर पड़ा।

निवेशकों को एक दिन में 1.8 लाख करोड़ रुपये की चपत

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन के लगभग 377.2 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 375.4 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक ही सेशन में लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

वैश्विक बाजार का क्या हाल

बाजार का विश्वास बढ़ाने के लिए नियामकों के उपायों के बावजूद मंगलवार को चीन के शेयरों में भी गिरावट आई। रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी चाइना एवरग्रांडे के परिसमापन के बाद धारणा नाजुक बनी हुई है, जिससे बीजिंग के अस्थिर रियल एस्टेट बाजार को एक नया झटका लगा।

जापान का निक्केई उच्च स्तर पर समाप्त हुआ। चिप से संबंधित शेयरों में बढ़त के चलते सोमवार को वॉल स्ट्रीट हरे निशान में बंद हुआ, लेकिन फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले सावधानी ने अमेरिकी बाजार में तेजी को सीमित कर दिया।

BLS E Services का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला

प्राइमरी मार्किट में बीएलएस ई सर्विसेज का 311 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। ऑफर की अवधि 01 फरवरी को बंद हो जाएगी। कंपनी 129-135 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बंद में 2.30 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी।

Euphoria Infotech India IPO Listing

यूफोरिया इन्फोटेक इंडिया के आईपीओ ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है और कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर मजबूत शुरुआत करते हुए 190 पर लिस्ट हुए, जो कि इश्यू प्राइस से 90 प्रतिशत ज्यादा का प्रीमियम है।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को झूम उठा और जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और बैंकिंग शेयरों में मजबूती की वजह से स्टॉक मार्केट में तेजी आई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग 300 अंकों की बढ़ोतरी लेकर खुला और देखते ही देखते ही बढ़त 600 अंकों के पार पहुंच गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72 हजार के पार भी पहुंच गया था लेकिन अंत में 1240.90 अंक या 1.76 प्रतिशत की शानदार वृद्धि लेकर 71,941.57 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी-50 में भी तेजी दर्ज की गई और यह 392.15 अंक या 1.84 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 21,744.75 पर बंद हुआ।

First Published - January 30, 2024 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट