facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stock Market Today Live: गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 17900 के पार

Last Updated- December 26, 2022 | 10:04 AM IST
Share Market

कोरोना की आहट के बाद से बाजार में दहशत है। ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हे। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 26 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। हालांकि बाजार ने जल्दी ही रिवकरी कर ली है।

बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी 17,900 के पार निकला है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी आई है जबकि सेंसेक्स में भी करीब 400 अंको की बढ़त है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी आई है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर हरे निशान में है।

प्री-ओपनिंग में कैसी रहा बाजार का हाल

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 26 दिसंबर को प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोरी देखने को मिल रही है। 09:02 सेंसेक्स 282.61 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 59452.58 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि निफ्टी 202.70 अंक यानी 1.14 फीसदी टूटकर 17604.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

इसके अलावा आज बाजार में कई शेयरों पर नजर बनाए रखें, जैसे कि –

Quess Corp- कंपनी बोर्ड ने एन रवि विश्वनाथ के स्थान पर कंपनी की ग्रुप CFO, कमल पाल होदा को नियुक्त किया है, वे 10 जनवरी, 2023 से पद संभालेंगे।

Flls-Dlls के आंकड़ों पर नजर डालें तो, शुक्रवार को कारोबार के दौरान केश मार्केट में विदेशी निवेशकों ने 707 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दिन 3,399 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

क्रूड ऑयल की बात करें तो दामों उबाल देखने को मिल रहा है। भाव करीब 45% उछलकर 34
डॉलर पर पहुंचे है।

आज के कारोबार के लिहाज से नीचे दिए गए शेयरों रहेंगे फोकस में-

Suven Pharma:

एडवेंट इंटरनेशनल ने कंपनी में हिस्सेदारी के लिए किया समझौता

Hotels, Travel:

COVID की आहट से फोकस में रहेंगे टूरिज्म, रेस्तरां इंडस्ट्री के शेयर

Tata Power:

कंपनी business operation के लिए जुटाएगी 2,000 करोड़ रुपये

Stocks in F&O ban: Indiabulls Housing Finance का स्टॉक बैन पीरियड में

First Published - December 26, 2022 | 9:27 AM IST

संबंधित पोस्ट