कोरोना की आहट के बाद से बाजार में दहशत है। ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हे। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 26 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। हालांकि बाजार ने जल्दी ही रिवकरी कर ली है।
बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी 17,900 के पार निकला है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी आई है जबकि सेंसेक्स में भी करीब 400 अंको की बढ़त है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी आई है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर हरे निशान में है।
प्री-ओपनिंग में कैसी रहा बाजार का हाल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 26 दिसंबर को प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोरी देखने को मिल रही है। 09:02 सेंसेक्स 282.61 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 59452.58 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि निफ्टी 202.70 अंक यानी 1.14 फीसदी टूटकर 17604.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
इसके अलावा आज बाजार में कई शेयरों पर नजर बनाए रखें, जैसे कि –
Quess Corp- कंपनी बोर्ड ने एन रवि विश्वनाथ के स्थान पर कंपनी की ग्रुप CFO, कमल पाल होदा को नियुक्त किया है, वे 10 जनवरी, 2023 से पद संभालेंगे।
Flls-Dlls के आंकड़ों पर नजर डालें तो, शुक्रवार को कारोबार के दौरान केश मार्केट में विदेशी निवेशकों ने 707 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दिन 3,399 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
क्रूड ऑयल की बात करें तो दामों उबाल देखने को मिल रहा है। भाव करीब 45% उछलकर 34
डॉलर पर पहुंचे है।
आज के कारोबार के लिहाज से नीचे दिए गए शेयरों रहेंगे फोकस में-
Suven Pharma:
एडवेंट इंटरनेशनल ने कंपनी में हिस्सेदारी के लिए किया समझौता
Hotels, Travel:
COVID की आहट से फोकस में रहेंगे टूरिज्म, रेस्तरां इंडस्ट्री के शेयर
Tata Power:
कंपनी business operation के लिए जुटाएगी 2,000 करोड़ रुपये
Stocks in F&O ban: Indiabulls Housing Finance का स्टॉक बैन पीरियड में