facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Stock Market Today : बढ़त के साथ खुला बाजार, 65 हजार के पार सेंसेक्स, निफ्टी 19300 के ऊपर

Stock Market Today: वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई। डॉव जोन्स (Dow Jones), NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांकों में 0.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई।

Last Updated- August 29, 2023 | 9:32 AM IST

Stock Market Today, 29 August:  बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई
29 अगस्त को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 92.37 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 65,088.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 27.80 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 19333.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 57.81 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 65,054.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 56.80 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 19362.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

कैसा रहेगा आज का बाजार

वैश्विक बाजारों में मजबूती के संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हो सकती है। सुबह 7:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 19,352 के स्तर पर खुला। हालांकि, 8:30 के करीब इसमें 9 अंक की गिरावट देखने को मिली और यह 19,344 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : Sebi ने शेयर बाजारों के लिये ‘फिट एंड प्रॉपर’ नियमों मे किया बदलाव, जानें क्या हैं नए रूल

Global Markets

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई। डॉव जोन्स (Dow Jones), NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांकों में 0.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई।

एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific Market) भी मंगलवार के शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़े।

Commodity Market

कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमश: 84 डॉलर प्रति बैरल और 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहीं।

Stocks in focus

Reliance Industries, Jio Financial Services: रिलायंस ने सोमवार को 46वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान कंपनी के बोर्ड में अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी (ईशा, आकाश और अनंत अंबानी) को निदेशक के रूप में शामिल करने की घोषणा की।

Adani Group:  रिपोर्टों के अनुसार, बाजार नियामक ने सूचीबद्ध संस्थाओं द्वारा खुलासे के नियमों और ऑफशोर फंडों की होल्डिंग की सीमा के उल्लंघन का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें : फेडरल बैंक की ESOP विस्तार योजना को शेयरधारकों ने नकारा

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 110.09 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 64,996.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,213.45 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,776.92 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 40.25 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,306.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,366.85 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,249.70 तक आया।

यह भी पढ़ें : बैंकों ने रिजर्व बैंक में डाले 17,203 करोड़ रुपये, महंगाई घटाने के लिए RBI बाजार से कम कर रहा नकदी

First Published - August 29, 2023 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट