facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

बैंकों ने रिजर्व बैंक में डाले 17,203 करोड़ रुपये, महंगाई घटाने के लिए RBI बाजार से कम कर रहा नकदी

महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक बाजार से नकदी कम कर रहा है। इसकी वजह से बैंकिंग व्यवस्था में नकदी इस वित्त वर्ष में पहली बार पिछले सप्ताह घाटे में चली गई

Last Updated- August 28, 2023 | 10:16 PM IST
RBI Dividend: What is the reason for Reserve Bank of India giving huge dividend to the government? economists explained RBI Dividend: रिजर्व बैंक के सरकार को भारी लाभांश देने की क्या है वजह? अर्थशास्त्रियों ने समझाया

सरकार का व्यय बढ़ने के कारण बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की स्थिति धीरे धीरे सुधर रही है। बाजार हिस्सेदारों को उम्मीद है कि चालू सप्ताह के अंत तक नकदी की स्थिति में आगे और सुधार होगा।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक बैंकों ने रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में 17,203 करोड़ रुपये डाले हैं। एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘हमें बाजार से जुड़े अन्य सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि आज से (सोमवार) सरकार का व्यय बढ़ेगा और इस सप्ताह नकदी की स्थिति में सुधार होगा।’

तीन दिन तक घाटे की स्थिति के बाद गुरुवार को बैंकिंग व्यवस्था में नकदी अधिशेष की स्थिति में आ गई थी। चालू वित्त वर्ष में पहली बार पिछले सोमवार को नकदी घाटे की स्थिति में चली गई थी।

महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक बाजार से नकदी कम कर रहा है। इसकी वजह से बैंकिंग व्यवस्था में नकदी इस वित्त वर्ष में पहली बार पिछले सप्ताह घाटे में चली गई। रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों का अतिरिक्त धन अपने पास रखने के कारण ऐसा हुआ है। साथ ही सरकार के पास कर जमा होने की वजह से भी बाजार में नकदी घटी है।

बाजार हिस्सेदारों का अनुमान है कि रुपये को गिरने से बचाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा डॉलर की बिक्री कर विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करने से भी नकदी पर दबाव बढ़ेगा।

सोमवार को रुपया 3 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 82.63 पर बंद हुआ। डीलरों के मुताबिक घरेलू इक्विटी में विदेशी प्रवाह से इसे समर्थन मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.53 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

एक और सरकारी बैंक के डीलर ने कहा कि प्रवाह है और रुपये की मांग बनी हुई है। उन्होंने कहा कि लेकिन यह भी सुनने में आ रहा है कि केंद्रीय बैंक की उपस्थिति रही है, जिसकी वजह से रुपया 82.53 के स्तर से गिरकर बंदी के स्तर पर पहुंच गया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयर जेरोम पॉवेल का वक्तव्य शुक्रवार को आया, जो भविष्य की दरों को लेकर कोई स्पष्ट संदेश नहीं दे सका। बाजार के हिस्सेदारों को पॉवेल की टिप्पणी भ्रामक लगी। इसी के मुताबिक ट्रेडरों ने घरेलू सरकरी बॉन्ड बाजार में अपनी खरीद बहाल रखी है।

First Published - August 28, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट