Representative Image
Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 71,648 पर खुला और जल्द ही 71,851 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 21,550 के ऊपर कारोबार करता दिखा।
Top Gainers
आईटी पैक में टेक महिंद्रा 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर रही। विप्रो, टीसीएस और इंफोसिस में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। सेंसेक्स 30 में रिलायंस, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी अन्य प्रमुख लाभ में रहे।
कैसा रहेगा आज बाजार का दिन ?
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है।
सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 21,614 पर खुला था। खबर लिखे जाते समय भी ये 21,600 के ऊपर कारोबार करता दिखा।
बता दें कि इस महीने अब तक एनएसई बेंचमार्क 6.5 फीसदी चढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 2024 के लिए अपने बाजार दृष्टिकोण में, 2024 में बेंचमार्क सूचकांकों पर 8-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद की है।
आज, व्यक्तिगत शेयरों में, DOMS और इंडिया शेल्टर होम फोकस में रहेंगे क्योंकि आज इन कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में एंट्री कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : निफ्टी 2024 में 8 से 10 फीसदी और चढ़ सकता है
Global Cues
फेड की दर में कटौती की उम्मीद की रैली जारी रहने के कारण कल अमेरिकी बाजार 0.7 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। डॉव जोन्स ने नया शिखर छू लिया, जबकि एसएंडपी 500 अब 1 प्रतिशत के ऑल-
टाइम हाई लेवल पर है।
ब्रेंट क्रूड ऑयल ने अपनी बढ़त जारी रखी और अब 79 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर खुला। इसके अलावा, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अपनी एक साल का लोन प्राइम रेट 3.45 प्रतिशत पर बरकरार रखी, जबकि पांच साल की बेंचमार्क लोन रेट 4.2 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही।
वहीं, एशिया के प्रमुख बाजारों में, निक्केई 1.7 प्रतिशत, हैंग सेंग 1.25 प्रतिशत, कोस्पी 1 प्रतिशत और एएसएक्स 200 0.5 प्रतिशत ऊपर थे।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 122 अंक चढ़कर बंद हुआ । वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार में तेजी आई। कारोबार के दौरान दोनों मानक सूचकांक…सेंसेक्स और निफ्टी…रिकॉर्ड स्तर पर चले गये थे।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 122.10 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,437.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 308.62 अंक चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 71,623.71 अंक पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 86.4 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 21,505.05 अंक तक पहुंचा। हालांकि, अंत में यह 34.45 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,453.10 अंक पर बंद हुआ।