facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कैसी रहेगी Share Market की चाल?

Last Updated- May 05, 2023 | 8:53 AM IST

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है। ऐसा अनुमान इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि अमेरिकी बाजारों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा, वॉल स्ट्रीट पर फिर से बैंकिंग खतरा मंडरा रहा है जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स की फ्लैट शुरुआत होने की संभावना है।

सुबह 7:10 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 40 अंक की गिरावट के साथ 18,246 पर कारोबार कर रहा था।

US FUTURES में आधा परसेंट की बढ़त देखने को मिली । हालांकि रिजनल बैंकों पर दबाव के चलते अमेरिकी बाजार गुरुवार को पौने परसेंट तक की गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोंस 0.86 फीसदी, एसएंडपी 500 0.72 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 0.49 फीसदी गिर गया।

वहीं, एशिया मार्केट में हैंग सेंग और शंघाई कंपोजिट 0.6 प्रतिशत तक मजबूत हुए। स्ट्रेट समय और S&P/ASX 200 फ्लैट थे।
जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टी के कारण बंद हैं। निवेशक आज अप्रैल के लिए चीन की सेवाओं के पीएमआई को ट्रैक करेंगे।
घरेलू बाजार में, स्ट्रीट अदाणी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटो, टाटा पावर, सीएट, ब्लू स्टार और टीवीएस मोटर के Q4 रिजल्ट पर फोकस करेगा।

4 मई को कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे कारोबारी यानी गुरुवार को झूम उठा। घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) ने 556 अंको की छलांग लगाई और 61,749.25 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 166 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,255.80 पर बंद हुआ।

First Published - May 5, 2023 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट