ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है। ऐसा अनुमान इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि अमेरिकी बाजारों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा, वॉल स्ट्रीट पर फिर से बैंकिंग खतरा मंडरा रहा है जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स की फ्लैट शुरुआत होने की संभावना है।
सुबह 7:10 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 40 अंक की गिरावट के साथ 18,246 पर कारोबार कर रहा था।
US FUTURES में आधा परसेंट की बढ़त देखने को मिली । हालांकि रिजनल बैंकों पर दबाव के चलते अमेरिकी बाजार गुरुवार को पौने परसेंट तक की गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोंस 0.86 फीसदी, एसएंडपी 500 0.72 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 0.49 फीसदी गिर गया।
वहीं, एशिया मार्केट में हैंग सेंग और शंघाई कंपोजिट 0.6 प्रतिशत तक मजबूत हुए। स्ट्रेट समय और S&P/ASX 200 फ्लैट थे।
जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टी के कारण बंद हैं। निवेशक आज अप्रैल के लिए चीन की सेवाओं के पीएमआई को ट्रैक करेंगे।
घरेलू बाजार में, स्ट्रीट अदाणी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटो, टाटा पावर, सीएट, ब्लू स्टार और टीवीएस मोटर के Q4 रिजल्ट पर फोकस करेगा।
4 मई को कैसी थी बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे कारोबारी यानी गुरुवार को झूम उठा। घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) ने 556 अंको की छलांग लगाई और 61,749.25 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 166 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,255.80 पर बंद हुआ।