facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 140 अंक टूटा, Nifty 19,700 के करीब

Stock Market: सुबह 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 27 अंक बढ़कर 19,759 पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- November 16, 2023 | 9:48 AM IST
Market Outlook

Opening Bell: मुनाफावसूली के कारण एशिया में अन्य जगहों पर कमजोरी को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 140 अंक गिरकर 65,537 पर और एनएसई निफ्टी 50 35 अंक फिसलकर 19,640 पर आ गया।

टीसीएस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि ओएनजीसी, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज और हीरो मोटो निफ्टी50 पर प्रमुख विजेता रहे।

बायबैक इश्यू मूल्य 4,150 रुपये तय करने पर टीसीएस लगभग 1 प्रतिशत ऊपर थी, जो पिछले बंद से 22 प्रतिशत का प्रीमियम था।

दूसरी ओर, आरबीआई द्वारा बजाज फाइनेंस को दो डिजिटल ऋण उत्पादों से प्रतिबंधित करने के बाद, बजाज जुड़वां 3 प्रतिशत तक गिर गया, जिससे फ्रंटलाइन शेयरों में नुकसान हुआ।

व्यापक बाजार अपेक्षाकृत मजबूत थे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.31 फीसदी तक बढ़े।

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

पिछले सत्र में चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद होने के बाद बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को धीमी बढ़त के साथ हरे रंग में शुरुआत कर सकते हैं। सुबह 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 27 अंक बढ़कर 19,759 पर कारोबार कर रहा था।

अक्टूबर में अमेरिका में उत्पादक कीमतों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जो अप्रैल 2020 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। खुदरा बिक्री में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई, जो 7 महीनों में पहली ऐसी गिरावट है, जिससे फेड के लिए अपने दर वृद्धि चक्र को समाप्त करने का संकेत है।

ग्लोबल मार्केट पर एक नजर

डॉव जोन्स 0.47 प्रतिशत, S&P 500 0.16 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट 0.07 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि एशिया में अधिकांश सूचकांकों में मामूली गिरावट रही। निक्की, हैंग सेंग, एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.2-0.3 फीसदी गिरे। कोस्पी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ एकमात्र लाभ में रहा।

यह भी पढ़ें: FY24Q2 Results: सितंबर तिमाही में बढ़ा मार्जिन, 3,123 कंपनियों के नेट मुनाफे में 38 फीसदी इजाफा

कल कैसी रही थी Stock Market की चाल?

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स कल यानी बुधवार को 742 अंक (1.14 प्रतिशत) चढ़ कर 65,676 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 232 अंक (1.2 प्रतिशत) चढ़ कर 19,675 पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 30 जून के बाद सेंसेक्स और 31 मार्च के बाद निफ्टी के लिए यह किसी एक कारोबारी सत्र की सबसे अधिक बढ़त है।

अमेरिका में मुद्रास्फीति नरम रहने और बॉन्ड यील्ड खिसकने से कल भारतीय बाजार चढ़ गए। अमेरिका और ब्रिटेन में मुद्रास्फीति अनुमान से नीचे रही है, जिससे इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि दुनिया के बड़े केंद्रीय बैंक ब्याज दरें अब और नहीं बढ़ाएंगे। बॉन्ड यील्ड घटी और डॉलर में भी नरमी देखी गई, जिसके बाद निवेशकों में जोखिम भरी परिसंपत्तियों में रकम झोंकने का हौसला आ गया। 10 वर्ष की परिपक्वता वाले अमेरिकी बॉन्ड पर यील्ड कम होकर 4.5 प्रतिशत से नीचे चली गई, जो 5 प्रतिशत के पार चली गई थी।

यह भी पढ़ें: महंगाई दर, बॉन्ड यील्ड में नरमी से झूमा बाजार; सेंसेक्स, निफ्टी 1 प्रतिशत के पार

First Published - November 16, 2023 | 8:37 AM IST

संबंधित पोस्ट