बाजार

Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार तेजी, Sensex 700 अंक उछला, निफ्टी 19,650 के पार

घरेलू खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में पांच महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर आ गई, जो सितंबर में 5.02 प्रतिशत थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 15, 2023 | 2:01 PM IST

Stock Market Today : भारत और अमेरिका में महंगाई में नरमी से प्रेरित होकर और ग्लोबल मार्केट में तेजी के कारण घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को तेज बढ़त के साथ खुले। BSE सेंसेक्स 510 अंक उछलकर 65,413 पर और NSE निफ्टी 150 अंक बढ़कर 19,610 पर पहुंच गया।

घरेलू खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में पांच महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर आ गई, जबकि अमेरिका में, उपभोक्ता कीमतें 0.1 प्रतिशत मासिक वृद्धि की उम्मीद के विपरीत स्थिर रहीं।

इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टीसीएस और टाटा मोटर्स की अगुवाई में सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में थे।

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.66 प्रतिशत और लगभग 1 प्रतिशत बढ़े।

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल

भारत और अमेरिका में महंगाई के आकड़ें जारी होने और बाजार की छुट्टी के एक दिन बाद आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी की संभावना है।

सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 200 अंक की बढ़त के साथ 19,730 पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में पांच महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर आ गई, जो सितंबर में 5.02 प्रतिशत थी।

अमेरिका में, अक्टूबर में उपभोक्ता कीमतें मासिक आधार पर 0.1 प्रतिशत की बढ़त की उम्मीद के मुकाबले स्थिर रहीं। वार्षिक आधार पर, सितंबर में 3.7 प्रतिशत बढ़ने के बाद CPI अक्टूबर में 3.2 प्रतिशत पर रहा।

मुद्रास्फीति में नरमी के कारण अमेरिका में 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई और अमेरिकी शेयर बजारों में कल रात तेजी आ गई। एसएंडपी 500 1.9 फीसदी चढ़ा, डॉव 1.43 फीसदी उछला और नैस्डैक 2.37 फीसदी चढ़ा।

आज सुबह एशियाई बाजार भी उत्साहित थे और निक्की, हैंग सेंग और कोस्पी में 2-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.5 फीसदी ऊपर था।

Also read: त्योहारी मांग नरम रहने से FMCG कंपनियों की बढ़ी मुश्किल

New listing: एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को 15 नवंबर, 2023 को ‘बी’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा। निर्गम मूल्य 282 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

पिछले सत्र में कैसी रही थी Stock Market की चाल

पिछले कारोबारी सत्र में देसी इक्विटी बाजार सोमवार को आधा फीसदी फिसल गया और इस तरह उसने एक दिन पहले विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान हुई बढ़त का ज्यादातर हिस्सा गंवा दिया। सूचकांक की दिग्गज कंपनियों मसलन एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में सतर्कता का भी असर पड़ा। सोमवार को सेंसेक्स 326 अंक टूटकर 64,934 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स 82 अंकों की फिसलन के साथ 19,443 पर टिका।

First Published : November 15, 2023 | 8:41 AM IST