भारतीय बाजार आज यानी गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार, कमोडिटी मार्केट समेत सभी बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, शाम 5 बजे से कमोडिटी मार्केट का सेशन खुल जाएगा।
दोनों एक्सचेंजों, एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग शुक्रवार, 31 मार्च को फिर से शुरू होगी। चालू वित्त वर्ष (FY23) में शेयर बाजार के लिए 30 मार्च आखिरी छुट्टी होगी।
बता दें की अप्रैल के पहले सप्ताह में भी भारतीय शेयर बाजार दो दिन बंद रहेंगे। बीएसई और एनएसई 4 अप्रैल को महावीर जयंती और 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बंद रहेंगे।
4 अप्रैल को सुबह के सत्र में कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेगा। हालांकि, शाम 5 बजे से ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।
एमसीएक्स 7 अप्रैल को सुबह और शाम दोनों सत्र में बंद रहेगा।
बाजार में छुट्टियों से जुड़ी आधिकारिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.bseindia.com पर विजिट कर सकते हैं।
क्यों मनाई जाती है रामनवमी
30 मार्च को देशभर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था, इस अवसर पर हिंदू धर्म में रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।