Stock Market Today: भारतीय स्टॉक मार्केट में सप्ताह के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को तूफानी तेजी देखी गई जिससे शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबार सेशन में बढ़ते हुए ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। बता दें कि गुरुवार शाम को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के शानदार आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद बाजार में आज बंपर तेजी आई है।
तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) 100 अंक से ज्यादा की मजबूती के साथ 72,606.31 पर खुला। ट्रेडिंग के दौरान यह 73,819.21 अंक अपने ऑल टाइम इंट्रा-डे हाई लेवल पर भी पहुंच गया था।
अंत में सेंसेक्स 1245.05 अंक या 1.72 प्रतिशत की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के साथ 73,745 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 26 के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 355.95 अंक या 1.62 फीसदी के जोरदार उछाल के साथ 22,338.75 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Share) 6.46 प्रतिशत चढ़ गया। जेएसडब्ल्यू स्टील में 4.46 प्रतिशत का उछाल आया। लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर भी मुनाफे में बंद हुए।
Top Losers
दूसरी तरफ, बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बावजूद एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस (Infosys) और टेक महिंद्रा के शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए।
भारतीय अर्थव्यवस्था से चौकाया, तीसरी तिमाही में की ग्रोथ रेट से 8.4% बढ़ी
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत की जीडीपी (India’s GDP) में शानदार ग्रोथ देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार, 2023 के अंतिम तीन महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर 8.4 प्रतिशत बढ़ी, जो डेढ़ साल में सबसे तेज़ गति है।
भारत की अर्थव्यवस्था की गाड़ी वृद्धि की पटरी पर पूरी रफ्तार से दौड़ रही है। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 8.4 प्रतिशत की तेज रफ्तार के साथ बढ़ा।
दिसंबर तिमाही में जीडीपी में शानदार बढ़ोतरी में ऊंचे कर संग्रह और सब्सिडी बांटने पर सरकार की सख्ती की अहम भूमिका रही। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने आज दिसंबर तिमाही में जीडीपी का आंकड़ा जारी किया। दिसंबर तिमाही में जीडीपी की रफ्तार भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 6.5 प्रतिशत के अनुमान से भी अधिक रही।