facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफा

तूफान या ठहराव? इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर मार्केट का हाल और किन चीजों का पड़ेगा प्रभाव, एक्सपर्ट से समझिए

पिछले सप्ताह वैश्विक व्यापार तनाव में बढ़ोतरी और यूएस मंदी की चिंताओं ने निवेशकों के मनोभाव पर काफी असर डाला था।

Last Updated- March 16, 2025 | 9:29 PM IST
US fed rate cut impact on indian stock market
प्रतीकात्मक तस्वीर

Stock Market: इस हफ्ते में शेयर मार्केट का हाल कैसा रहेगा? इसपर विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह यूएस फेड ब्याज दर का फैसला, वैश्विक रुझान, टैरिफ से जुड़े घटनाक्रम और विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग गतिविधि शेयर मार्केट की चाल को प्रभावित करेंगे। मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा घोषणाओं की अगर बात करें तो फरवरी के लिए WPI मुद्रास्फीति की घोषणा सोमवार को होने वाली है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “वैश्विक व्यापार से जुड़ी लगातार अनिश्चितताएं और यूएस में मंदी का डर घरेलू मार्केट की गति को प्रभावित करना जारी रख सकता है।” हालांकि, हाल की गिरावट के बाद मूल्यांकन में नरमी, साथ ही अलग-अलग फैक्टर, जैसे कच्चे तेल की कीमतों में कमी, डॉलर इंडेक्स में ढील और आने वाली तिमाहियों में घरेलू आय में सुधार की उम्मीदें, अस्थिरता को सीमित कर सकती हैं और मौजूदा व्यापार अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता में योगदान दे सकती हैं,

नायर ने कहा, “इस सप्ताह चीन के रिटेल सेल्स ग्रोथ डेटा और औद्योगिक उत्पादन डेटा के जारी होने से चीनी आर्थिक विकास के दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा।” निवेशक यूएस के रिटेल सेल्स और उत्पादन आंकड़ों पर भी करीब से नजर रखेंगे। वैश्विक घटनाओं में, बैंक ऑफ इंग्लैंड के द्वारा ब्याज दर को लेकर आने वाले फैसले को भी ट्रैक किया जाएगा।”

बीते हफ्ते में क्या हाल था?

पिछले सप्ताह वैश्विक व्यापार तनाव में बढ़ोतरी और यूएस मंदी की चिंताओं ने निवेशकों के मनोभाव पर काफी असर डाला था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “पिछले सप्ताह, निफ्टी-50 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397 के स्तर पर बंद हुआ, जो यूएस व्यापार नीतियों के आसपास अनिश्चितता से उत्पन्न कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण हुआ। इस सप्ताह, हम उम्मीद करते हैं कि मार्केट कुछ अस्थिरता और सेक्टर रोटेशन के साथ सीमित दायरे में रहेगा, जो वैश्विक मार्केट रुझानों और यूएस टैरिफ नीतियों में चल रहे घटनाक्रमों से संचालित होगा।” छुट्टी से छोटे बीते सप्ताह में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 503.67 अंक या 0.67 प्रतिशत गिरा, जबकि एनएसई निफ्टी 155.21 अंक या 0.68 प्रतिशत नीचे आया था ।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के प्रतीक तपसे ने कहा, “निवेशक ट्रम्प प्रशासन द्वारा भारतीय सामानों पर टैरिफ लगाए जाने की संभावना और इसके आगे के कुल प्रभाव को लेकर चिंतित हैं, इसलिए सावधानी के साथ नकारात्मक रुख कुछ समय तक बना रह सकता है।”

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - March 16, 2025 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट