facebookmetapixel
ऑल टाइम हाई पर दिग्गज Auto Stock, ब्रोकरेज ने अब अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 17% और दौड़ेगाAtlanta Electricals IPO GMP: ₹135 हुआ ग्रे मार्केट प्रीमियम; पहले दिन ही 4 गुना सब्सक्रिप्शन; क्या करें निवेशक?नए H-1B वीजा शुल्क से हर महीने जा सकती हैं 5,500 नौकरियां, भारतीयों पर होगा ज्यादा असर: जेपी मॉर्गनUAE Visa Ban: यूएई ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश समेत 9 देशों के लिए वीजा आवेदन बंद किया2015 में Infosys बन सकता था AI लीडर! सिक्का-मूर्ति मतभेद ने रोका; जानें पूरा मामलाExplainer: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, जानिए क्यों परेशान हैं भारत के लाखों निवेशक और IT कंपनियांGanesh Consumer IPO GMP: ग्रे मार्केट में कम हुई हलचल, अप्लाई करने का आखिरी मौका; करें सब्सक्राइब?गिरावट के मुहाने पर खड़े हैं ये 5 FMCG Stock; टेक्निकल चार्ट दिखा रहा खतरे की घंटी; आपके पास तो नहीं ?Gold-Silver Price Today: ऑल टाइम हाई के बाद सोना-चांदी की चमक फीकी; अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावटUPS में मिलेगी NPS जैसी टैक्स छूट, रिटायरमेंट पेंशन भी अब टैक्स-फ्रेंडली; सरकार ने जारी किए FAQs

Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 204 अंक टूटा; निफ्टी 25100 के नीचे फिसला

Stock Market Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नए H-1बी वीजा नियमों में बदलाव के चलते निवेशक सतर्क बने हुए हैं।

Last Updated- September 24, 2025 | 9:22 AM IST
stock market today
Representative Image

Stock Market Update, Wednesday 24 September 2025: वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (24 सितंबर) को गिरावट में खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नए H-1बी वीजा नियमों में बदलाव के चलते निवेशक सतर्क बने हुए हैं। साथ ही निवेशक अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत के लिए कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते त्योहारी सीजन से जुड़ी उपभोग मांग में सुधार की संभावनाएं कमजोर पड़ सकती है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने मंगलवार को भी बिकवाली की। उन्होंने 3,551 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह सितंबर में भारत में उनकी किसी एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी बिकवाली रही।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटकर 81,917.65 पर खुला जबकि सुबह 9:20 बजे यह 257.47 अंक या 0.31 फीसदी की गिरावट लेकर 81,844.63 पर था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 25,108.75 पर खुला। खुलते ही इसमें गिरावट गहरा गई और सुबह 9:20 बजे यह 76.95 अंक या 0.31 फीसदी फिसलका 25,080 पर ट्रेड कर रहा था।

Global Markets

एशियाई बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। अमेरिकी बाजारों में नुकसान देखने को मिला जब फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि ‘इक्विटी की कीमतें काफी ज्यादा वैल्यूएशन पर हैं। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.4 प्रतिशत नीचे चल रहा था जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.35 प्रतिशत गिरा। वहीं, साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.45 प्रतिशत नीचे फिसला।

वॉल स्ट्रीट ने बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच थोड़ी राहत ली। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि ब्याज दरों में कटौती का रास्ता स्पष्ट नहीं है और यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.95 प्रतिशत गिरा, जबकि डॉव जोन्स लगभग 0.2 प्रतिशत बढ़ा।

IPO अपडेट

जीके एनर्जी आईपीओ के अलॉटमेंट को बुधवार (24 सितंबर 2025) को फाइनल रूप दिया जा सकता है। निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिलने और 89 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए मंगलवार (23 सितंबर) को बंद हो गया था।

मुख्यबोर्ड में Jain Resource Recycling, BMW Ventures, और Epack Prefab Technologies के IPOs पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। वहीं Anand Rathi Share & Stock Brokers, Seshaasai Technologies, Solarworld Energy Solutions, और Jaro Institute of Technology Management & Research के IPOs अपने दूसरे दिन में हैं। Ganesh Consumer Products और Atlanta Electricals के IPOs का बिडिंग आज बंद होगा। VMS TMT आज एक्सचेंज पर डेब्यू करेगा।

SME सेक्टर में Praruh Technologies, Gurunanak Agriculture India, Riddhi Display Equipments, Justo Realfintech, और Systematic Industries के IPOs पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। Ecoline Exim, NSB BPO Solutions, Matrix Geo Solutions, True Colours, Aptus Pharma, और BharatRohan Airborne Innovations के IPOs दूसरे दिन में हैं। Solvex Edibles BSE SME प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेगा, जबकि Prime Cable Industries NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा

First Published - September 24, 2025 | 8:00 AM IST

संबंधित पोस्ट