Stock Market Closing Bell, 20 October 2025: एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार (20 अक्टूबर) को दिवाली 2025 के मौके पर हरे निशान में बंद हुए। इंडेक्स में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में जोरदार तेजी और सरकारी बैंकिंग शेयरों में बढ़त से बाजार चढ़कर बंद हुआ। इसी के साथ बाजार में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की गई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 300 से ज्यादा अंक चढ़कर 84,269 पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 84,656 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 411.18 अंक या 0.49 फीसदी चढ़कर 84,363.37 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,824 पर खुला और खुलते ही 25,900 के पार चला गया। कारोबार के दौरान यह 25,926 अंक के हाई तक गया। अंत में यह 133.30 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 25,843 पर बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त में रहने वाले शेयर रहा। यह 3.5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टीसीएस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे अन्य शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली। इनमें 2 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। Q2 नतीजों के बाद निवेशकों ने शेयर में मुनाफावसूली की। अल्ट्राटेक सीमेंट, ईटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, ट्रेंट और टाटा स्टील भी नुकसान में रहे।
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 क्रमशः 0.87 प्रतिशत और 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बैंक निफ्टी इंडेक्स ने आज नया रिकॉर्ड हाई छुआ और 0.7 प्रतिशत ऊपर रहा।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3 प्रतिशत से अधिक चढ़ा। जबकि निफ्टी आईटी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
एशियाई बाजारों की शुरुआत सोमवार को पॉजिटिव रुख देखने को मिला। निवेशकों की नजर चीन से आने वाली महत्वपूर्ण आर्थिक रिपोर्ट्स पर टिकी हुई है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2.5 प्रतिशत ऊपर रहा। हांगकांग का हैंग सैंग इंडेक्स 2.1 प्रतिशत चढ़ा जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। सभी प्रमुख सूचकांकों ने साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। निवेशकों ने रीजनल बैंकों में क्रेडिट नुकसान और चल रहे व्यापारिक तनावों की चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया। एसएंडपी 500 में 0.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई, टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 0.52 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ, जबकि डाओ जोन्स 0.52 प्रतिशत गिर गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है।