facebookmetapixel
पिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, Sensex 500 अंक ऊपर, Nifty 17,000 के पार

Last Updated- March 31, 2023 | 9:27 AM IST
Stock market today

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 621.95 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 58,582.04 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 177.20 अंक यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 17,256.90 के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत के बीच आज यानी FY23 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत होने की संभावना है।
वैश्विक स्तर पर, बैंकिंग संकट की आशंका कम होने से अमेरिकी बाजार भी रातों-रात चढ़ गए। डॉव जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.7 फीसदी तक चढ़े।

एशियाई बाजार में भी बढ़त देखने को मिल रही है। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, एसएंडपी 200 और हैंग सेंग सूचकांक भी भी 2 फीसदी तक  चढ़ गए।

SGX NIFTY में भी हल्की बढ़त दिखी। सुबह 7:40 बजे तक 17,251 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.1 फीसदी बढ़कर 79 डॉलर प्रति बैरल और 74 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

वहीं घरेलू बाजार में, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर कंपनी द्वारा अपनी वित्तीय सेवा इकाई के डीमर्जर को मंजूरी देने के बाद फोकस में होंगे।

इसके अलावा, इंडिया रेटिंग्स और एजेंसी द्वारा स्थिर आउटलुक के साथ ‘IND A’  रेटिंग दिए जाने के बाद Shakti Pumps के शेयरों को भी ट्रैक किया जाएगा।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल?

30 मार्च (गुरुवार) को राम नवमी के अवसर पर घरेलू मार्केट बंद थे। जबकि 29 मार्च को सेंसेक्स 346 अंकों की बढ़त के साथ 57960 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 129 अंकों की बढ़त केसाथ 17081 के स्तर पर बंद हुआ था।

First Published - March 31, 2023 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट