facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, Sensex 500 अंक ऊपर, Nifty 17,000 के पार

Last Updated- March 31, 2023 | 9:27 AM IST
Stock market today

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 621.95 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 58,582.04 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 177.20 अंक यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 17,256.90 के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत के बीच आज यानी FY23 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत होने की संभावना है।
वैश्विक स्तर पर, बैंकिंग संकट की आशंका कम होने से अमेरिकी बाजार भी रातों-रात चढ़ गए। डॉव जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.7 फीसदी तक चढ़े।

एशियाई बाजार में भी बढ़त देखने को मिल रही है। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, एसएंडपी 200 और हैंग सेंग सूचकांक भी भी 2 फीसदी तक  चढ़ गए।

SGX NIFTY में भी हल्की बढ़त दिखी। सुबह 7:40 बजे तक 17,251 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.1 फीसदी बढ़कर 79 डॉलर प्रति बैरल और 74 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

वहीं घरेलू बाजार में, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर कंपनी द्वारा अपनी वित्तीय सेवा इकाई के डीमर्जर को मंजूरी देने के बाद फोकस में होंगे।

इसके अलावा, इंडिया रेटिंग्स और एजेंसी द्वारा स्थिर आउटलुक के साथ ‘IND A’  रेटिंग दिए जाने के बाद Shakti Pumps के शेयरों को भी ट्रैक किया जाएगा।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल?

30 मार्च (गुरुवार) को राम नवमी के अवसर पर घरेलू मार्केट बंद थे। जबकि 29 मार्च को सेंसेक्स 346 अंकों की बढ़त के साथ 57960 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 129 अंकों की बढ़त केसाथ 17081 के स्तर पर बंद हुआ था।

First Published - March 31, 2023 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट