facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

शेयर बाजार ने भी जताया विरोध

Last Updated- December 07, 2022 | 3:44 AM IST

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी और यूरोपीय बाजार में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा और तीसरे दिन यह गिरावट के साथ बंद हुआ।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 447.77 अंक लुढ़क कर 15,514.79 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट का रुख रहा। निफ्टी 130.30 अंक गिरकर 4585.60 के स्तर पर बंद हुआ।

कच्चे तेल के दामों में उछाल, भारी बिकवाली और वैश्विक बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों से इस हफ्ते सेंसेक्स में करीब 900 अंकों की, जबकि निफ्टी में 280 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में भी दो फीसदी की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में एकमात्र ओएनजीसी के शेयर में ही तेजी का रुख रहा, जबकि सभी क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट धातु क्षेत्र के शेयरों में आई। इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई है। पूंजीगत वस्तुएं, एफएमसीजी, बैंकिंग, वाहन, ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं आईटी, तकनीक, तेल-गैस के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट आई।

मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, भेल के शेयर करीब 5 फीसदी नीचे आ गया, वहीं डीएलएफ, अंबुजा सीमेंट, टाटा मोटर्स के शेयरों में भी करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

रास न आया फैसला

सेंसेक्स
447.77 अंक लुढ़का
15,514.79  के स्तर पर बंद

निफ्टी
130.30 अंक लुढ़का
4585.60 के स्तर पर बंद

First Published - June 5, 2008 | 2:51 AM IST

संबंधित पोस्ट