facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Stock Fall: मुकुल अग्रवाल का यह पोर्टफोलियो शेयर 5 महीने में 164% चढ़ने के बाद 15% गिरा

Ebitda मार्जिन सालाना आधार पर 1,260 बेसिस पॉइंट (bps) और तिमाही आधार पर 810 बेसिस पॉइंट (bps) घटकर 20.8 प्रतिशत पर पहुंच गया।

Last Updated- November 06, 2024 | 7:50 PM IST
Stock market

Neuland लैब्स के शेयर बुधवार को बीएसई पर 15 प्रतिशत गिरकर ₹13,526 पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) की कमाई में 53 प्रतिशत की कमी की घोषणा के बाद आई है, जिसमें कंपनी की Ebitda ₹65.7 करोड़ रही। Ebitda मार्जिन सालाना आधार पर 1,260 बेसिस पॉइंट (bps) और तिमाही आधार पर 810 बेसिस पॉइंट (bps) घटकर 20.8 प्रतिशत पर पहुंच गया।

पिछले पांच महीनों में, Neuland लैब्स के शेयर की कीमत 4 जून को ₹5,999 से 164 प्रतिशत बढ़कर ₹16,501 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। दोपहर 2:13 बजे, कंपनी के शेयर ₹13,752 पर 13 प्रतिशत गिरावट के साथ ट्रेड हो रहे थे, जबकि बीएसई सेंसेक्स में केवल 1.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

सितंबर तिमाही के अंत में, निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कंपनी में 4,00,000 शेयर थे, जो 3.12% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Q2FY25 में, कंपनी का शुद्ध लाभ साल दर साल 64.1% घटकर ₹32 करोड़ रहा। कुल आय साल दर साल 25% घटकर ₹315.20 करोड़ रही। मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी के काम में अस्थिरता के कारण साल भर की प्रगति तिमाही के प्रदर्शन से बेहतर है। उन्होंने कहा, “हम अपनी योजनाओं पर काम कर रहे हैं और नए ग्राहकों को जोड़ने, क्षमताओं को बढ़ाने और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्सुक हैं, ताकि लंबे समय तक ग्रोथ कर सकें।”

इस तिमाही में आय कुछ महत्वपूर्ण पदार्थों के व्यापारिक CMS और सामान्य दवा से आई। दूसरे शब्दों में कहें तो इस तिमाही में कंपनी की आय कुछ विशेष उत्पादों के व्यापारिक CMS (कस्टम मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस) और सामान्य दवा के माध्यम से हुई है। मैनेजमेंट ने कहा, “इस साल अतिरिक्त निर्माण सुविधाओं के पूरे होने और CMS पर नए उत्पादों के व्यापारिक लॉन्च की उम्मीद से हमें FY26 और उसके बाद हाई ग्रोथ हासिल करने का विश्वास है।”

उन्हें विश्वास है कि कंपनी के लिए आने वाले समय में माहौल अच्छा है, क्योंकि ग्राहक की रुचि और नए प्रोजेक्ट्स बढ़ रहे हैं। न्यूलैंड लैब्स एक दवा निर्माता है जो सक्रिय दवाएं (APIs), जटिल सामान और कस्टम निर्माण सेवाएं प्रदान करता है।

First Published - November 6, 2024 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट