facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

मंदी के माहौल में सुधार के कुछ संकेत

Last Updated- December 07, 2022 | 9:41 AM IST

बढ़ती कीमतों की वजह से इस हफ्ते भी बाजार में कमजोरी देखी गई। हालांकि अंतिम सत्र की समाप्ति से पहले बाजार को सपोर्ट मिला तो कारोबारियों में थोड़ी राहत देखी गई। निफ्टी 4016 अंकों पर पहुंचने से पहले 3848 अंकों केनिचले स्तर तक लुढ़का।


सेंसेक्स भी 13,000 अंकों केस्तर से नीचे आ गया। पर शुक्रवार को बाजार में कुछ सुधार देखा गया और यह 13,454 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि सेंसेक्स में पिछले हफ्ते की अपेक्षा 2.52 फीसदी की गिरावट देखी गई।


डेफ्टी में भी 3.6 फीसदी की गिरावट आई और रुपया डॉलर की तुलना में गिरकर 43.21 रुपए के स्तर पर आ गया।



पिछले हफ्ते की तरह विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से पूंजी निकालना जारी रखा जबकि घरेलू फंड ने चुनींदा खरीदारी की।


जहां तक कारोबार की मात्रा की बात है तो वह औसत ही रहा और गिरने वाले शेयरों की संख्या चढ़ने वाले शेयरों की तुलना में ज्यादा रही। अन्य सूचकांक जैसे जूनियर, मिड कैप 50 और बीएसई 500 में भी क्रमश: 4.1 फीसदी, 4.1 फीसदी और 3.8 फीसदी की गिरावट देखी गई।


छोटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बरकरार रहा।


नजरिया-बाजार को 3850 से 3900 अंकों के


स्तर पर सपोर्ट मिला और संभव है कि यह समर्थन बरकरार रहे। हालांकि निफ्टी को 4200 अंकों के स्तर पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। बाजार में मंदी के पर्याप्त संकेतों के बावजूद कारोबार का स्तर 3800 से 4200 अंकों के बीच रहने के आसार हैं। 



दलील- निफ्टी के लिए 3850 से 3900 अंकों पर सपोर्ट पिछले चार सत्रों से बरकरार रहा है। मध्यावधि गिरावट वाले रुझानों में लगातार नौ हफ्तों की गिरावट केबाद सुधार देखा जा सकता है।


वीआईएक्स अपने उच्चतम स्तर पर है जिससे बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बरकरार रहने के आसार हैं। हालांकि बाजार के ज्यादातर संकेत नकारात्मक दिखाई देते हैं। लेकिन बाजार के एक स्तर पर ओवरसोल्ड बने रहने के आसार हैं।



दूसरी दलील -यदि निफ्टी को 3850 अंकों पर मिलने वाला सपोर्ट खत्म होता है तो बाजार 200 अंक और नीचे जा सकता है।


 बाजार में मध्यावधि रुझान अगले 12 महीने तक बने रह सकते हैं। इसलिए मंदी के भी जारी रहने के आसार हैं। हम कम पुट कॉल रेशियो और ऊंचे वीआईएक्स की वजह से मंदी देखते हैं।


निफ्टी को 4200 अंकों के स्तर पर तीव्र प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है जिससे उसकी लगातार जारी बढ़त पर असर पड़ सकता है।


तेजड़िए और मंदड़िए


शुक्रवार को मंदी की गिरफ्त में फंसे बाजार में रोचक रुझान देखा गया। स्टॉक फ्यूचर्स में कारोबारियों ने प्रॉफिट बुकिंग जारी रखी।


शार्ट कवरिंग की वजह से कई दिग्गज शेयरों में पांच फीसदी तक पुलबैक आया। रिलायंस कैपिटल, रिलायंस कम्युनिकेशन्स, डीएलएफ, जेपी एसोसिएट, एलएंडटी, आरएनआरएल आदि बढ़त पाने वाले शेयरों में प्रमुख रहे।



क्या यह पुल बैक आगे भी बरकरार रहेगा। बहुत संभव है। एलएंडटी और आरएनआरएल जैसे शेयरों के तेज बने रहने की संभावना है।


एबीबी,अंसल इंफ्रा, अरविंदो फार्मा, जीटीएल, आई-फ्लेक्स, आर्किड केमिकल्स, ओएनजीसी और त्रिवेणी के शेयरों में शार्ट कवरिंग देखी जा सकती है।


 बैंकों के शेयर दबाव में रहेंगे। पिछले हफ्ते बैंक निफ्टी में 4.3 फीसदी की कमी देखी गई थी। सीएनएक्सआईटी रुपए की कमजोरी की वजह से धीमा रहा और उसमें थोडी ही गिरावट देखी गई।


हालांकि किसी भी सेक्टर के बहुत बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना नही है लेकिन बैंकिंग और आईटी सेक्टर को रुपए की मजबूती का फायदा मिल सकता है।


अधिकांश शेयरों मेंरुझान कमजोर बने रहने के आसार हैं। यदि बड़े शेयरों में बढ़ोतरी होती है तो छोटी कंपनियों के शेयरों में अवश्य कमी देखी जा सकती है।


अंसल इंफ्रास्ट्रक्चर
मौजूदा भाव-86.8 रुपये
लक्ष्य-100 रुपये
इस शेयर के कारोबार की मात्रा में तेज सुधार देखा गया क्योंकि पिछले सप्ताह यह शेयर 60 रुपये के अपने निचले स्तर पर था।


इस शेयर के 100 रुपए के स्तर पर पहुंचने की क्षमता है और इसे 75 रुपए पर सपोर्ट मिलने की संभावना है। 75 रुपये पर स्टॉप लगाएं और लंबा नजरिया रखें। 96 रुपये पर कवरिंग शुरु कर सकते हैं।


लार्सन एंड टुब्रो
मौजूदा भाव-2381 रुपए
लक्ष्य-2600-2200 रुपए


2130 से रिकवरी होने के बाद इस शेयर के कारोबार की मात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। यदि 2400 रुपए के स्तर पर इसका प्रतिरोध टूटता है तो यह 2600 रुपए के  स्तर पर आ जाएगा।


अगर प्रतिरोध नहीं टूटा तो यह 2200 के स्तर तक गिर सकता है। 2350 रुपए पर स्टॉप लगाएं और लंबा नजरिया अपनाएं।


अगर 2350 का स्तर टूटता है तो 2200 का लक्ष्य लेकर शार्ट करें। पर अगर यह 2400  रुपए से बढ़े तो और खरीद सकते हैं।


आर्किड केमिकल्स
मौजूदा भाव-256.5 रु
लक्ष्य-280 रु


बुधवार को इस स्टॉक ने कुछ समय के लिए 200 रुपए  का स्तर छुआ था। इसलिए यह इस शेयर की बेहतर वापसी कही जा सकती है। इस शेयर के लिए 290  रुपए का लक्ष्य रखना संभव है।


हालांकि कम कारोबार के कारण यह हो सकता है कि भाव इतना न चढ़े। 245 पर स्टॉप लगाएं और लंबा नजरिया रखें। 270 के ऊपर कवर करें।


आरएनआरएल
मौजूदा भाव-67.75 रु
लक्ष्य-80 रु


मई केशुरु में इस शेयर की कीमत 125 रुपये केस्तर पर थी लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखी गई और यह 54 रुपए के स्तर तक आ पहुंचा। यह एक तकनीकी सुधार के समान है।


 इस शेयर में 80 रुपये के स्तर तक पहुंचने की क्षमता है। 62 पर स्टाप लगाएं और लंबा नजरिया रखें।


टाटा स्टील
मौजूदा भाव-640 रु
लक्ष्य-615 रु


टाटा स्टील के शेयर में भारी बिकवाली होने से इसकी कीमत पिछले दस सत्र में 780 रुपए के स्तर पर आ गई। यद्यपि कंपनी के शेयर को मौजूदा स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है।


इसके अभी और गिरने की संभावना है। सुधार होने पर यह 700 केस्तर तक पहुंच सकता है। इसमें शार्ट कवरिंग 620 रु केस्तर पर होगी। यदि यह 655 से ऊपर पहुंचा तो इसमें रिकवरी शुरु हो जाएगी। 

First Published - July 6, 2008 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट