शेयर बाजार के लिए सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन काला शुक्रवार साबित हुआ।
हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और एशियाई बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 114 अंक चढ़ गया था, लेकिन जैसे ही महंगाई दर के आंकड़े जारी हुए, बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया और सेंसेक्स 516.70 अंक लुढक़ कर 14571.29 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी उठा-पटक का दौर जारी रहा और कारोबार के अंत में निफ्टी 154.70 अंक गोता लगाकर 4347.55 के स्तर पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 610 अंकों की गिरावट आई है।
यहां भी तेल ही ‘भड़का’
बाजार में बिकवाली का चौतरफा रुख था, जिसकी वजह से लगभग सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। तेल और गैस क्षेत्र के शेयर सर्वाधिक प्रभावित हुए और इस क्षेत्र का इंडेक्स 5.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
तेल-गैस सूचकांक 498.96 अंकों की गिरावट के साथ 9,419.89 पर बंद हुआ। धातु सूचकांक में 603.80 अंकों की गिरावट आई और यह 14,528.06 पर बंद हुआ, जबकि पूंजीगत वस्तुओं के सूचकांक में 267.90 अंक और बैंकिंग सूचकांक में 208.40 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस कम्युनिकेशन को करारा झटका लगा और इसका शेयर 6.65 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता बंद हुआ। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6.61 प्रतिशत की गिरावट आई।
सेंसेक्स – 516.70 अंक लुढक़ा, 14571.29 के स्तर पर बंद
निफ्टी – 154.70 अंक लुढ़का, 4347.55 के स्तर पर बंद
संपादकीय टीम: अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, ऋषभ कृष्ण सक्सेना, नीलकमल सुंदरम, कुमार नरोत्तम