स्मॉलकैप इंडेक्स ने अगस्त में लार्जकैप के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन मिडकैप के रिटर्न की बराबरी करने में नाकाम रहा। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4.9 फीसदी चढ़ा जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 6.2 फीसदी की उछाल दर्ज हुई। साल 2022 का यह तीसरा कैलेंडर महीना था जब स्मॉलकैप इंडेक्स ने लार्जकैप की भरमार वाले निफ्टी-50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।
इस बीच, स्मॉलकैप इंडेक्स ने इस कैलेंडर वर्ष में सिर्फ एक बार मिडकैप इंडेक्स को पीछे छोड़ा है। इस साल अब तक के लिहाज से निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 15 फीसदी नीचे है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी 50 इंडेक्स में क्रमश: 3.41 फीसदी व 2.34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। विश्लेषकों ने कहा कि इक्विटी बाजार के अनिश्चित परिदृश्य और आय में तेजी से हुई डाउनग्रेडिंग का असर स्मॉलकैप के प्रदर्शन पर पड़ा।
इस महीने एक रिपोर्ट में बोफा सिक्योरिटीज ने कहा था कि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स की आय का अनुमान इस साल वित्त वर्ष 23 व वित्त वर्ष 24 के लिए क्रमश: 7 फीसदी व 1 फीसदी घटाया गया है। इसकी तुलना में निफ्टी मिडकैप की आय अनुमान में वित्त वर्ष 23 व वित्त वर्ष 24 के लिए क्रमश: 5 फीसदी व 8.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
